scorecardresearch
 

अमृतसर: सुबह-सुबह अपने ही साथियों पर क्यों गोलियां बरसाने लगा BSF जवान? सामने आई वजह

सत्तेप्पा महाराष्‍ट्र का रहने वाला था. वह पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी मिलने से परेशान चल रहा था और अपने सीनियर अधिकारियों से अपनी ड्यूटी चेंज करवाने की कोशिश में लगा हुआ था.

Advertisement
X
घटना के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जवान ने अपनी सर्विस राइफल से चलाई गोली
  • जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) मेस में एक जवान ने गुस्से में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली चलाने वाले जवान सहित 5 जवानों की मौत हुई है. इस घटना के बाद गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. गोली चलाने वाले आरोपी जवान की पहचान सत्तेप्पा के रूप में हुई है.

सत्तेप्पा लंबे समय से ड्यूटी ली जा रही थी, जिससे वह काफी परेशान था. लगातार ड्यूटी से परेशान सत्तेप्पा ने शनिवार (05 मार्च 2022) को बीएसएफ के अधिकारियों ने बात भी की थी. इस दौरान सत्तेप्पा की अधिकारियों से बहस भी हुई थी. हालांकि इसके बावजूद सत्तेप्पा को किसी तरह की राहत नहीं मिली. 

जिन की डेथ हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं

सीटी सत्तेप्पा एस के - कर्नाटक
एचसी राम बिनोद- बिहार
एचसी तोरास्कर डी एस- महाराष्ट्र
एचसी रतन सिंह - जम्मू और कश्मीर
एचसी बलजिंदर कुमार - हरियाणा पानीपत

रविवार को ड्यूटी के दौरान की गोलीबारी
रविवार की सुबह सत्तेप्पा अपनी ड्यूटी पर तैनात था और गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. जवान द्वारा फायरिंग की घटना में अब तक 5 की मौत की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

घटना के बाद मृतक जवानों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया जा रहा है. बीएसएफ के आलाधिकारी इस समय मौके पर मौजूद हैं और पूरी घटना का जायजा ले रहे हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कब्जे में लेने की तैयारी भी शुरू कर दी है.

जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
इस घटना पर बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement