पंजाब में कोरोना से युवक की मौत... लुधियाना से रेफर मरीज ने चंडीगढ़ के अस्पताल में तोड़ा दम

पंजाब में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. लुधियाना से रेफर किए गए एक मरीज की चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित था और हाल ही में उसकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत को कोविड से हुई आधिकारिक मौत के तौर पर दर्ज किया है.

Advertisement
कोरोना मामले की जानकारी देते डॉक्टर. (Photo: Aajtak) कोरोना मामले की जानकारी देते डॉक्टर. (Photo: Aajtak)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

पंजाब में कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई है. यहां एक 35 वर्षीय मरीज की चंडीगढ़ स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) सेक्टर 32 में आज सुबह मौत हो गई. मरीज को कुछ दिन पहले लुधियाना के समराला से गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर किया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को पहले से ही लीवर एब्सेस (फोड़ा) की शिकायत थी और वह अन्य बीमारियों (comorbid conditions) से भी ग्रस्त था. हालत बिगड़ने पर उसे GMCH 32 में भर्ती किया गया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य में लगातार गिरावट को देखते हुए डॉक्टरों ने मरीज की कोविड-19 जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद मरीज को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. यह मामला इस साल पंजाब से जुड़ी पहली कोविड मौत मानी जा रही है, हालांकि मौत GMCH चंडीगढ़ में हुई.

यहां देखें Video

बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था, लेकिन वह लुधियाना में मजदूरी करता था. उसकी तबीयत खराब होने पर पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर 32 GMCH रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: नोएडा में फैलने लगा कोरोना, 11 महिलाएं कोविड संक्रमित, अब तक 19 लोगों का चल रहा है इलाज

Advertisement

GMCH 32 के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जी.एस. थामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में कोविड-19 की तैयारियों को देखते हुए पहले ही 10 से 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद SOP के तहत सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया गया है.

इस घटना के बाद पंजाब और चंडीगढ़ दोनों ही जगहों पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग अब उस एरिया की पहचान कर रहा है, जहां मरीज ने इलाज से पहले समय बिताया था. उसके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है.

एक बार फिर नए वेरिएंट्स के साथ कोरोना की वापसी

कोरोना वायरस एक बार फिर नए वेरिएंट्स के साथ लौट आया है और भारत सहित दुनिया भर में चिंता का विषय बन रहा है. पांच साल बाद भी कोविड-19 पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि हर साल नए रूप में सामने आ रहा है- कभी डेल्टा, ओमिक्रॉन तो अब NB.1.8.1, LF.7 और JN.1 जैसे वेरिएंट.

दिल्ली AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक, JN.1 वेरिएंट अब दुनियाभर में सबसे तेजी से फैल रहा है. यह नया वेरिएंट हल्के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी के साथ हाई रिस्क मरीजों- जैसे दिल के मरीज, डायबिटिक या कम इम्युनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. विशेषज्ञों की सलाह है कि बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग फिर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement