प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज, सरकार जल्द कर सकती है ऐलान

एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज होगी और इस बारे में केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकता है.

Advertisement
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (फ़ोटो- आजतक) भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (फ़ोटो- आजतक)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज शामिल
  • केंद्र जल्द कर सकता है घोषणा
  • 250 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई. एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इस बीच खबर है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज हो सकती है. इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज शामिल है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज होगी और इस बारे में केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकता है. वैक्सीन का एक निश्चित मूल्य होगा, कोई कैपिंग नहीं होगी. बताया जा रहा है कि आज या कल तक प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत की घोषणा सरकार कर सकती है. 

आयुष्मान भारत-PMJAY के तहत लगभग 10,000 अस्पताल और CGHS के तहत 687 अस्पताल राज्यों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (CVC) के रूप में उपयोग किए जा सकते हैं. वैक्सीनेशन सेंटर के लिए राज्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों की स्वास्थ्य सुविधाओं और सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. 

बता दें कि एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा. वैक्सीनेशन के दौरान 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि 45 साल से 60 साल के बीच के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, लेकिन इस एज ग्रुप के उन्हीं लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.  

Advertisement

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए. इसके बाद केरल में 3,671 और पंजाब में 622 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85.75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. 

हालांकि, इस बीच 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 24 घंटों के दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई. ये राज्य गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मिजोरम, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं. 

बात अगर पूरे देश की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए केस सामने आए हैं. जबकि 113 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 12771 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,10,79,979 मामले सामने आए हैं. जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,07,63,451 हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब भी कोरोना के 1,59,590 सक्रिय मामले हैं. 

Advertisement

बता दें कि आज कैबिनेट सचिव ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, J&K और पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बैठक की. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने और इससे निपटने को लेकर चर्चा की गई. 

गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है. इनमें 66,68,974 हेल्थकेयर वर्कर्स और 51,19,695 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement