Coronavirus India Update 15 october 2021 : मार्च 2020 के बाद कोरोना का रिकवरी रेट हुआ सर्वाधिक, एक्टिव केस 216 दिन में सबसे कम

Coronavirus India Live Updates: कोरोनावायरस का रिकवरी रेट (COVID-19 Recovery Rate) सुधर रहा है, वहीं अब रोजाना आने वाले केस (COVID-19 New cases) भी कम हुए हैं. रिकवरी रेट (COVID-19 Recovery Rate Highest since March 2020)मार्च 2020 के बाद सबसे ज्‍यादा है. पिछले 24 घंटों में जिन राज्‍यों से सर्वाधिक कोरोना के केस सामने आए हैं, उनमें केरल (Kerala), महाराष्‍ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamil Nadu), मिजोरम (Mizoram) आगे हैं. हरियाणा (Haryana) में पिछले चौबीस घंटों में देश में सर्वाधिक मृत्‍यु हुई हैं.

Advertisement
कोरोनावायरस का रिकवरी रेट देश में अब सबसे ज्‍यादा हो गया है कोरोनावायरस का रिकवरी रेट देश में अब सबसे ज्‍यादा हो गया है

Krishan Kumar

  • नई‍ दिल्‍ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

कोरोनावायरस (Coronavirus cases) के पिछले चौबीस घंटों के अंदर 16, 862 नए मामले (COVID-19 New cases) सामने आए है. ये कल यानि गुरुवार के चौबीस घंटों के आंकडे की तुलना में 11.2% कम हैं. कुल मिलाकर अब तक भारत में कोविड-19 के 3,40,37,592 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 379 मौतें भी चौबीस घंटों में हुई है. सर्वाधिक कोरोना से मौत हरियाणा (Haryana COVID-19 Death Toll ) में हुई हैं, वहीं केरल (Kerala Coronavirus update)  में 96 लोगों ने अपनी जान कोरोना के कारण  24 घंटों में गंवाई है.

Advertisement

India reports 16,862 new #COVID cases, 19,391 recoveries and 379 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.

Total cases: 3,40,37,592
Active cases: 2,03,678
Total recoveries: 3,33,82,100
Death toll: 4,51,814

Total Vaccination: 97,14,38,553 (30,26,483 in last 24 hrs) pic.twitter.com/HL6ZofzuQl

— ANI (@ANI) October 15, 2021

जिन राज्‍यों से सर्वाधिक कोरोना के केस सामने आए हैं, उनके बारे में जान लीजिए. केरल (Kerala Coronavirus New cases) से 9,246, महाराष्‍ट्र (Maharashtra Coronavirus New cases) से 2,384, तमिलनाडु (Tamil nadu Coronavirus New cases) से 1,259, मिजोरम (Mizoram Coronavirus New cases) से 901 और आंध्र प्रदेश से 540 मामले सामने आए हैं.  खास बात ये है कि 84.98% कोरोना के कुल मामले पिछले चौबीस घंटों में इन्‍हीं पांच राज्‍यों से रिपोर्ट हुए हैं. केरल से तो अकेले ही देश के कुल नए मामलों का 54.83% रिपोर्ट किया गया है.  

Advertisement

देश का कोरोना रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है, अब ये 98.07% हो चुका है. रिकवरी रेट का ये प्रतिशत मार्च 2020 के बाद सबसे ज्‍यादा है.  पिछले चौबीस घंटों के अंदर 19, 391 मरीज डिस्‍चार्ज भी हुए हैं. इस तरह इस वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की संख्‍या देश में अब कुल मिलाकर 3,33,82,100 हो गई है.

एक्टिव केस अब महज 2,03,678 रह गए है . एक्टिव केस की ये संख्‍या 216 दिनों में सबसे कम है. चौबीस घंटों के अंदर 2,908 कोविड के एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में लगातार वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा सुधर रहा है, 30,26,483 लोगों को कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में वैक्‍सीन लगा है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 11,80,148 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. अ‍ब तक कुल मिलाकर 58 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड सैंपल की जांच देश में हो चुकी है. कोरोना का साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.42 प्रतिशत है, ये पिछले 112 दिनों में 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 1.43 प्रतिशत है जो 46 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement