Coronavirus Cases in India: 287 दिनों में सबसे कम केस, 24 घंटे में 197 मौतें, कोरोना से जंग जीत रहा देश?

Coronavirus Inida Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सिर्फ 8865 नए मामले सामने आए हैं. अभी एक्टिव केसों की संख्या 525 दिनों में सबसे कम हो गई है, जोकि 1,30,793 है. वहीं, एक्टिव केस काउंट 0.38 फीसदी है, जोकि मार्च 2020 से कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से सबसे कम है.

Advertisement
Coronavirus India Update Coronavirus India Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • कोरोना वायरस के 8,865 नए मामले
  • पिछले 24 घंटे में गई 197 लोगों की जान

Coronavirus India Update Today: कोरोना वायरस (Covid-19 India) पर देश को लगातार राहत मिल रही है. रोजाना सामने आने वाले आंकड़ों में कमी आ रही है, जिससे भारत के कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को जल्द जीतने की संभावना बनने लगी हैं. मंगलवार सुबह सामने आए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के सिर्फ 8,865 मामले मिले, जोकि 287 दिनों में सबसे कम हैं. 197 लोगों की जान गई है. मालूम हो कि मार्च, अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में काफी आतंक मचा था, जब एक दिन में चार लाख तक मामले पहुंच गए थे. इसके बाद कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी आ रही है.पिछले 39 दिनों से लगातार 20 हजार से कम केस मिल रहे हैं.

Advertisement

525 दिनों में आज सबसे कम एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सिर्फ 8865 नए मामले सामने आए हैं. अभी एक्टिव केसों की संख्या 525 दिनों में सबसे कम हो गई है, जोकि 1,30,793 है. वहीं, एक्टिव केस काउंट 0.38 फीसदी है, जोकि मार्च 2020 से कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 11,971 लोग कोरोना वायरस से सही हुए है. रिकवरी रेट 98.27 फीसदी पर बना हुआ है. अब तक 3,38,61,756 लोग महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं, पिछले एक दिन में मरने वालों की संख्या के बारे में बात करें तो यह संख्या 197 है. कुल अब तक 4,63,852 लोगों की जान जा चुकी है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 0.80 फीसदी पर आ गई है, जोकि 43 दिनों में सबसे कम है.

Advertisement
Covid 19 Cases

39 दिनों से लगातार 20 हजार से कम कोरोना केस
सरकार ने कहा है कि 39 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, 142 दिनों से यह संख्या 50 हजार के नीचे है. पिछले 24 घंटों में 3,303 कोरोना मामले कम हुए हैं. वहीं, देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेज गति से चल रहा है. अब तक 112.97 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाई जा चुकी हैं. बता दें कि भारत में पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख कोरोना मामले पार हो चुके थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर तक 50 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके थे.

किस राज्य में कितने लोगों की गई जान?
बता दें कि देश में अब तक 4,63,852 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. इसमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 1,40,602 मौतें, कर्नाटक में 38,146, तमिलनाडु में 36,296 मौत, केरल में 35,877 मौतें, दिल्ली में 25,095 मौत, उत्तर प्रदेश में 22,909 और पश्चिम बंगाल में 19,319 मौतें. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि को-मॉर्बिडिटीज के चलते 70 फीसदी से ज्यादा मौतें हुई हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement