कल से पूरे देश में वैक्सीन का ड्राई रन, राज्यों के साथ हर्षवर्धन ने की बैठक

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.

Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ हर्षवर्धन की बैठक
  • कल से पूरे देश में शुरू होगा ड्राई रन, तैयारियां पूरी

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमें पहले अपने कोविड योद्धाओं की सराहना करनी चाहिए. हम अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और वैज्ञानिकों को समान रूप से सलाम कर रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि शोध कार्य से लेकर वैक्सीन तक, हमने बहुत यात्रा की. लगभग 30 वैक्सीन उम्मीदवार भारत में हैं, जिनमें से 7 ट्रायल फेज में हैं. 7 में से, दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली है. हम जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम भारत भर में कल से ड्राई रन शुरू करने जा रहे हैं

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हम पहले से ही 28 वें और 29 दिसंबर को चार राज्यों में दो दिनों के लिए ड्राई रन किया था. फिर 2 जनवरी को हमने इस साल सभी राज्यों के 285 जिलों में ड्राई रन चलाया. अब हम कल 33 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों (हरियाणा, हिमांचल और अरुणाचल को छोड़कर) में ड्राई रन चलाने जा रहे हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि गुजरात, पंजाब, असम और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे, इसके बाद सरकार ने पूरे देश में ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया था. एकबार फिर केंद्र सरकार पूरे देश में ड्राई रन करने जा रही है.

ड्रग रिलेटेड सरकारी रेगुलेटरीज ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. इसके अलावा DCGI ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भी बीते दिनों मंजूरी दे दी है. भारत अगले हफ़्तों में टीकाकरण के प्रोग्राम को देशभर में शुरू करने वाला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement