देश की सबसे जांबाज फोर्स NSG के जवान को दिल्ली में नहीं नसीब हुआ ICU बेड, रास्ते में दम तोड़ा

दिल्ली में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. लगतार बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की किल्लत से कोरोना मरीज जूझ रहे हैं. मौत के रोजाना डराने वालें परिणाम सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. इन्हीं बदहाल व्यवस्थाओं की वजह से एनएसजी के ग्रुप कमांडर की सांसें थम गईं.

Advertisement
NSG के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा (फाइल फोटो) NSG के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • पांच घंटे तक जारी रही आईसीयू बेड की तलाश
  • दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

भारत की सरजमीं की ओर आंख दिखाने वाले दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में जिस नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) को महारत हासिल है, उसी संस्था के एक जवान को दिल्ली में कोरोना के कारण आईसीयू बेड नहीं मिला और उसकी मौत हो गई. NSG के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा कोरोना से जंग नहीं जीत पाए. बताया गया है कि बीरेंद्र कुमार झा 22 अप्रैल को अर्धसैनिक बल के रेफरल हॉस्पिटल नोएडा में कोरोना से संक्रमित होने के चलते भर्ती हुए थे. उनकी हालत उस दौरान काफी सामान्य थी, लेकिन 4 मई की शाम 6:00 बजे अचानक बीरेंद्र कुमार झा की तबीयत बिगड़ी, जिसमें उनका ऑक्सीजन लेवल एकदम नीचे जाने लगा. 

Advertisement

बेड मिलने में हुई पांच घंटे के देरी 
बीरेंद्र कुमार झा को इसके बाद नोएडा के रेफरल हॉस्पिटल में आईसीयू बेड खाली ना होने के चलते दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई, जिसके तुरंत बाद दिल्ली में अस्पताल ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ. सूत्रों ने जानकारी दी है कि NSG के ग्रुप कमांडर को अस्पताल में आईसीयू बेड मिलने में करीब 5 घंटे से ज्यादा का समय गुजर गया, इस दौरान बीरेंद्र कुमार झा की तबीयत और क्रिटिकल होती गई.

रास्ते में तोड़ा दम 
बताया गया है कि शुरुआती दौर में करीब रात 11:00 बजे मैक्स सुखदेव बिहार में उनको ले जाया गया, वहां भी  बेड ना होने की वजह से NSG के ग्रुप कमांडर को एस्कॉर्ट फॉर्टिस दिल्ली में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति इतनी ज्यादा क्रिटिकल थी कि वहां पहुंचते-पहुंचते उनकी डेथ हो गई. बता दें कि दिल्ली में जिस तरीके के हालात बने हुए हैं, उसमें लोगों को बेड मिलना काफी मुश्किल हो रहा है. NSG के ग्रुप कमांडर के लिए आईसीयू बेड ढूंढा जा रहा था, जिसमें समय लगने की वजह से ब्लैक कैट कमांडो के इस ग्रुप कमांडर की डेथ हो गई.

Advertisement

दिल्ली में बेहद डरावने हालात
बता दें कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े राजधानी दिल्ली में बेहद डरावने हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20960 नए केस सामने आए. इस दौरान 311 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब कोरोना के 91859 एक्टिव मरीज़ हो गए हैं, जबकि कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 18063 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 50077 मरीज हैं. यहां संक्रमण दर 26.37% है. पिछले 24 घंटे में 79491 टेस्ट किये गए, जिसमें 20960 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement