Covid Case In India: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 3377 नए मरीज मिले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3377 नए मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 2,496 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • देश में कोविड की रिकवरी रेट 98.74% हो गई है
  • पिछले 24 घंटे में 2,496 लोगों ने कोरोना को हराया

देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3377 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस 17,801 हो गए हैं.

बता दें कि कोविड संक्रमण से रिकवरी रेट 98.74% हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना को 2,496 लोगों ने मात दी.

Advertisement

कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर नजर डालें तो गुरुवार को कोरोना के 3303 नए मरीज मिले थे. जबकि मंगलवार को कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 32 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. 

वहीं शुक्रवार को मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.71 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 4,25,30,622 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1490 केस आए हैं. जबकि दो लोगों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1367 केस दर्ज किए गए थे. दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5 हजार से अधिक हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement