चीन में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, सार्वजनिक समारोह और यात्रा पर लगा प्रतिबंध

चीन में डेल्टा स्ट्रेन के दिनोंदिन बढ़ रहे मामलों के बीच ओमिक्रॉन का पहला केस मिला हे. इसे डेल्टा स्ट्रेन का 'sub-lineage AY.4' बताया गया है. यह केस आने के बाद चीन के पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
चीन में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. (फाइल फोटो-AP/PTI) चीन में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. (फाइल फोटो-AP/PTI)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • नए डेल्टा स्ट्रेन के प्रकोप के बीच चीन में बढ़ा संकट
  • चीन में फरवरी 2022 में होना ओलंपिक

चीन में डेल्टा स्ट्रेन के दिनोंदिन बढ़ रहे मामलों के बीच ओमिक्रॉन का पहला केस मिला हे. इसे डेल्टा स्ट्रेन का 'sub-lineage AY.4' बताया गया है. यह केस आने के बाद चीन के पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एजेंसी के अनुसार, चीन की सीजीटीएन-टीवी ने अपनी रिपोर्ट में सोमवार को कहा कि उत्तरी चीन के तियानजिन शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश से आए एक यात्री की जांच की गई, जिसमें यह वायरस होने की पुष्टि की गई है. हालांकि यात्री की राष्ट्रीयता या ट्रेवल हिस्ट्री का खुलासा नहीं किया गया.

Advertisement

चीनी अधिकारियों ने कहा कि यात्री कोविड​​​​-19 से संक्रमित है. इसकी अन्य जांचें जब की गईं तो 9 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की जानकारी सामने आई. रिपोर्ट में कहा गया है कि टियांजिन में पहुंचने के बाद से यात्री अधिकारियों की देखरेख में था. अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया था कि चीन के झेजियांग प्रांत में कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन के उप-वंश AY.4 का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां 138 मामलों की पुष्टि की गई थी. कई लोगों के संपर्क में आने वाला एक व्यक्ति 5 से 12 दिसंबर के बीच ट्रैक किया गया था. 

सार्वजनिक समारोह पर लगाई रोक, यात्रा करने पर भी प्रतिबंध

झेजियांग प्रांतीय केंद्र के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि 138 मामलों में से निंगबो में 44, शाओक्सिंग में 77 और प्रांतीय राजधानी हांग्जो में 17 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीनोम सिक्वेंसिंग में पाया गया कि तीन शहरों में कोरोना के मामले डेल्टा स्ट्रेन उप-वंश AY.4 के कारण बढ़े, जो कि तेजी से फैलता है. अधिकारियों ने वायरस को और फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक समारोहों और प्रांत से बाहर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहां प्रांत की आबादी 64.6 मिलियन है.

Advertisement

संक्रमितों के संपर्क में आने वालों पर रखी जा रही नजर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को कोविड-19 के 101 मामले दर्ज किए गए, इसमें 80 स्थानीय नाग​रिक हैं और 21 लोग विदेशों में काम करने वाले थे. इसके बाद 17 नए मामले सामने आए हैं. इनके संपर्क में आने वाले 444 लोगों को निगरानी में रखा गया है. वहीं एनएचसी ने सोमवार को 80 नए कोरोना के मामले दर्ज किए, जिनमें झेजियांग में 74, इनर मंगोलिया में पांच और शानक्सी प्रांतों के लोग हैं.

फरवरी 2022 में बीजिंग में होने वाले ओलंपिक पर कोरोना का संकट

फरवरी 2022 के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से पहले कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आ रही है, जिससे यहां स्थिति चिंताजनक हो गई. चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रभावी रूप से प्रतिंबध लगा दिया है. यहां कोविड 19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 2019 में मध्य शहर वुहान में वायरस फैलने के बाद से रविवार तक चीन में COVID-19 के कुल केस 99,780 तक पहुंच चुके हैं. यहां मौतों का आंकड़ा 4,636 है. एनएचसी ने कहा कि 1,381 मरीजों में से 27 गंभीर हालत में हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. 93,763 अब तक ठीक हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement