चीन: Disneyland घूमने आई महिला निकली कोविड पॉजिटिव, हजारों लोग कर दिए गए लॉक

शंघाई का डिज्नीलैंड पार्क घूमने आए हजारों लोग तब चौक गए जब चीनी अधिकारियों ने पार्क का गेट बंद कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इन्हें तबतक गेट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है.

Advertisement
डिज्नीलैंड पार्क को करना पड़ा लॉक (फाइल फोटो) डिज्नीलैंड पार्क को करना पड़ा लॉक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

चीन के शंघाई में डिज्नीलैंड घूमने गए हजारों सैलानियों उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्हें डिज्नी पार्क में ही कैद कर लिया गया. इसकी वजह ये थी कि पार्क घूमने आई एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. इसके बाद जीरो कोविड पॉलिसी का पालन कर रहे चीन में अफरा-तफरी मच गई. 

आनन-फानन में चीनी अधिकारियों ने शंघाई में डिज्नी पार्क का गेट बंद कर दिया. इस दौरान पार्क घूमने आए हजारों लोग वहां बंद हो गए. यहां से इन लोगों को एक ही शर्त पर निकलने दिया गया जब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग कई घंटों तक पार्क में बंद रहे. 

Advertisement

रायटर्स के अनुसार बाद में चीनी अधिकारियों ने शंघाई शहर के निवासियों से कहा कि उनके बच्चे गुरुवार से स्कूल नहीं जा सकते हैं और न ही वे काम करने जा सकते हैं अगर वे मंगलवार को शंघाई का डिज्नी पार्क गए हैं. इन लोगों को अगले तीन दिनों में कोरोना का टेस्ट कराने को कहा गया. 

एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें चीनी अधिकारियों ने कहा कि उसके परिवार को सेंट्रल क्वारनटीन जाना पड़ सकता है. बता दें कि लोग चीन के कई शहरों से शंघाई घूमने आए थे और साथ ही वे हैलीवीन की छुट्टियां मना रहे थे. 

एक महिला ने कहा कि उन्हें थक हार कर 10 बजे रात को पार्क से बाहर आना पड़ा. तब उन्हें भूखा रहना पड़ा और वे ठंड से कांप रहे थे. 

शहर के अधिकारियों का कहना है कि 31 साल की एक महिला हाल ही में ये पार्क घुमने आई थी. बाद में इस महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. 

Advertisement

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह चीन के 28 शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. इससे 20.8 करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है.  

बता दें कि चीन में 17 अगस्त के बाद 1 अक्टूबर को कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं.  यहां 2719 केस रिपोर्ट किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ये आंकड़ा भले ही कम हो लेकिन जीरो कोविड पॉलिसी का पालन करने वाले चीन के लिए इन आकड़ों ने कोहराम मचा दिया है. 

ताजा आंकड़ों के बाद सरकार ने गुआंगजोंग और दानदोंग में प्रतिबंध बढ़ा दिया है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement