ओमिक्रॉन (Omicron in India) के बढ़ते मामलों के बीच देश में बच्चों के वैक्सीनेशन (Child vaccination in India) को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. सरकार पर भी दवाब है कि जल्द ही बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाए. लेकिन अभी लगता है कि इस काम में और ज्यादा देरी हो सकती है.
शायद बच्चों को अभी टीका लगवाने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक संस्था के बयान के आधार पर कहा जा रहा है.
दरअसल, NTAGI कमेटी ने केंद्र को स्पष्ट कह दिया है कि कोरोना से बच्चों को खतरा कम दिखाई दे रहा है. ऐसे में उनके टीकाकरण को अभी प्राथमिकता देने की जरूरत नहीं है. कमेटी ने कहा है कि बच्चों को बाद में भी कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है.
ये बयान ऐसे समय आया है जब कयास लग रहे थे कि केंद्र जल्द ही बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेगा. कोविड टास्क फोर्स ने भी इस ओर इशारा किया था. लेकिन अब जब NTAGI ने जल्दबाजी ना दिखाने वाली बात कह दी है, ऐसे में केंद्र भी अभी बड़ों को पहले वैक्सीन की दोनों खुराक देने पर जोर दे सकता है.
वैसे भारत में जरूर बच्चों को वैक्सीन देने में खासा देरी हो रही है, लेकिन दूसरे देशों में कई महीने पहले ही ये काम शुरू किया जा चुका है. क्या अमेरिका क्या ब्रिटेन, क्या इजरायल, कई देशों में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. वहां तो अब बूस्टर डोज देने पर भी जोर दिया जा रहा है. ऐसे में इस रेस में भारत अभी पीछे है.
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बच्चों को जायडस कैडिला की वैक्सीन लगाई जा सकती है. खास बात ये रहने वाली है कि इस वैक्सीन को लगाने के दौरान सिरिंज या सुई का इस्तेमाल नहीं होगा, बल्कि एप्लिकेटर के जरिये वैक्सीन दे दी जाएगी.
मिलन शर्मा