कोरोना: राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन 40 हजार से कम नए केस, रिकवरी रेट बढ़ा

Covid-19 Latest Updates: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले (New Cases) सामने आए हैं. जबकि 491 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.39% है.

Advertisement
Coronavirus in India Latest Updates Today 8 August Coronavirus in India Latest Updates Today 8 August

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • देश में नए मामलों की तुलना में बढ़ा रिकवरी रेट
  • 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम नए केस
  • एक दिन में 500 से कम कोरोना मरीजों की मौत

Coronavirus in India, Covid-19 Latest Updates: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले (New Cases) सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, मौतों की संख्या में उतार-चढ़ाव अभी जारी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 39,070 नए केस सामने आने से बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,19,34,455 हो गई है. जबकि 491 और कोविड मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 4,27,862 पहुंच गया है. आइए जानते हैं ताजा आंकड़े...

Advertisement
  • पिछले बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 39,070
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 43,910
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 491
  • देश में कोरोना के अब तक कुल मामले-  3,19,34,455
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,06,822
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,10,99,771 
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,27,862
  • बीते 24 घंटे में टीकाकरण- 55,91,657
  • कुल वैक्सीनेशन- 50,68,10,492
State wise Corona Cases in India (DIU report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (रविवार) यानी 8 अगस्त की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के एक्टिव मामलों का ग्राफ गिरा है. देश में फिलहाल कोरोना के 4,06,822 एक्टिव केस हैं. जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है. जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.39% है. वहीं, मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement