कोरोना मुक्त हुए यूपी के 18 जिले, महज 329 कोविड के एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है. प्रदेश के कुल 18 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है.

Advertisement
यूपी में थम गई है कोरोना संक्रमण की रफ्तार (फाइल फोटो-PTI) यूपी में थम गई है कोरोना संक्रमण की रफ्तार (फाइल फोटो-PTI)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 61 जिलों में कोविड के नए केस नहीं
  • 18 जिलों में कोविड के एक्टिव केस शून्य
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ पार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) महामारी की रफ्तार अब थम गई है. राज्य के कुल 18 जिलों में कोविड-19 (Covid-19) के एक भी मामले दर्ज नहीं हैं. इन जिलों में एक्टिव केस भी शून्य है. वैक्सीनेशन  (Vaccination) की रफ्तार भी यूपी में बेहद तेज है. अब तक 6 करोड़ 68 लाख 47 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कुल 7.41 लाख लोगों को कोरोना टीका कवर लग चुका है. वहीं अब तक 5 करोड़ 62 लाख से अधिक लोगों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है. यूपी में युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

यूपी के जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले शून्य हैं, उनमें अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव शामिल हैं. यहा कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं.

उम्र के हिसाब से हो रहा है कोरोना का असर, नई स्टडी में खुलासा 

61 जिलों में 24 घंटे में एक भी नए केस नहीं

यूपी के 61 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी नए केस बीते 24 घंटे में सामने नहीं आए हैं, वहीं केवल 14 जिलों में इकाई अंक में मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या अब केवल 329 है.

24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस

कोरोना की दूसरी लहर से अब तक कुल 7.15 करोड़ कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. वहीं 24 घंटे में कुल 2,32,028 सैंपल की जांच की गई है. बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 21 नए केस सामने आए हैं, वहीं 27 मरीज कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

Advertisement

98.6% पहुंचा रिकवरी रेट

यूपी में अब तक 16.86 लाख लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोविड रिकवरी रेट अब 98.6 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं नए मामले में बड़ी गिरावट आई है. गुरुवार को कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत रही. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अब यूपी ने कोरोना महामारी से लड़ाई में जंग जीत ली है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement