100 फीसदी वैक्सीनेशन, मंदिरों वाला ये शहर बना देश में नंबर वन

भुवनेश्वर शहर में कोविड टीकाकरण गाइडलाइंस के तहत 18 वर्ष से अधिक लोगों की आबादी तकरीबन 9 लाख 7 हजार है. इस बीच नगर निगम ने कोरोना के मद्देनजर 100 प्रतिशत लोगों को 31 जुलाई तक टीकाकरण करने का समय सीमा निर्धारित किया था.

Advertisement
100 प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला शहर (फोटो- आजतक) 100 प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला शहर (फोटो- आजतक)

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • 100 प्रतिशत लोगों का हो चुका है टीकाकरण
  • मंदिरों के शहर के नाम से मशहूर है यह सिटी

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है. कोविड के खिलाफ युद्ध से जीत पाने के लिए पूरे देश में जोर-शोर से टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में राहत देने वाली एक बड़ी खबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर शहर से मिली है. मंदिरों के शहर भुवनेश्वर, कोविड टीकाकरण में देश का पहला शहर बना चुका है. यहां पर 100% लोगों को कोविड का टीका दिया गया है. साथ ही साथ अन्य तकरीबन एक लाख प्रवासी लोगों ने शहर में कोविड टीकाकरण के दौरान प्रथम डोज लगवाया है.

Advertisement

भुवनेश्वर नगर निगम के दक्षिण-पूर्व जोनल डिप्टी कमिश्नर अंशुमान रथ ने बताया कि भुवनेश्वर शहर में 100 प्रतिशत लोगों को कोविड टीका लगाया गया है. इस दौरान शहर में आए हजारों प्रवासियों को टीकाकरण के दौरान टीका का प्रथम डोज दिया गया है.   

अंशुमान रथ ने बताया कि भुवनेश्वर शहर में कोविड टीकाकरण गाइडलाइंस के तहत 18 वर्ष से अधिक लोगों की आबादी तकरीबन 9 लाख 7 हजार है. इस बीच नगर निगम ने कोरोना के मद्देनजर 100 प्रतिशत लोगों को 31 जुलाई तक टीकाकरण करने का समय सीमा निर्धारित किया था. भुवनेश्वर की आबादी के तहत 31 हजार स्वास्थ्य कर्मी हैं. 33 हजार फ्रंटलाइन कर्मी हैं. 5 लाख 17 हजार लोग 18-44 वर्ष के बीच आते हैं. वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या तकरीबन 3 लाख 20 हजार है. नगर निगम द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान के दौरान इन सभी लोगों को कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है.

Advertisement

रथ ने विस्तार से बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 30 जुलाई तक लोगों को कोवैक्सीन की 18 लाख 35 हजार डोज लगाया गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि निर्धारित आबादी 9 लाख 7 हजार लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड का दूसरा डोज लगवाया लिया है. शहर में केवल कुछ लोग किसी कारण से बचे हो सकते हैं, जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया हो.

और पढ़ें- कोरोनाः केरल से आने वालों को पहले RTPCR टेस्ट कराना होगा, इस राज्य ने जारी किया आदेश

रथ ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को जोर-शोर से चलाने के लिए शहर में 55 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किया गया था. जिसमें 30 वैक्सीनेशन सेंटर शहर के प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक केंद्र पर बनाए गए. कई इलाकों में ड्राइव-इन-वैक्सीनेशन के तहत 10 सेंटर तैयार किए गए हैं. साथ ही बुजुर्ग व्यक्ति और विशेष समुदाय के लोगों के लिए 15 मोबिलाइज्ड वैक्सीनेशन सेंटर स्कूलों में चलाया गया है.

वर्तमान में कई सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को कोविड का प्रथम डोज दिया जा रहा है. कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम की ओर से भुवनेश्वर वासियों का मैं धन्यवाद करता हूं. नगर निगम की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से भुवनेश्वर 100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाला शहर बन चुका है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement