अब PVC आधार कार्ड मंगवाना और आसान, एक ऑर्डर में पूरे परिवार का आएगा, ये है तरीका. सबस पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) को ओपन करें, उसके बाद 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी, इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा. आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें. वीडियो में समझें इसके आगे का पूरा प्रोसेस.