रोजाना महज 50 रुपये जमाकर पाएं 1 करोड़ से ज्यादा! हर किसी को अपना फ्यूचर सिक्योर (Future Planning) करने की फिक्र लगी रहती है. इसके लिए लोग इन्वेस्टमेंट (Investment) और सेविंग (Saving) के अलग-अलग उपाय अपनाते रहते हैं. कुछ लोग रियल एस्टेट (Real Estate) में इन्वेस्ट करते हैं तो पारंपरिक तौर पर सोना (Gold) भी लोगों का पसंदीदा माध्यम है. हालांकि उपलब्ध सभी उपायों को देखें तो SIP का रास्ता सबसे बढ़िया मालूम पड़ता है. इस रूट के जरिए आप कुछ साल तक रोजाना महज 50 रुपये बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं. देखें ये वीडियो.