Zomato के शेयर में अचानक बड़ी गिरावट, Blinkit बिजनेस ने बिगाड़ा खेल!

Zomato Q3 Result: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 3,288 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था.

Advertisement
Zomato Stock Fall Zomato Stock Fall

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

सोमवार को अचानक फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जो निवेशकों को पसंद नहीं आए. कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 57% से ज्यादा घटकर सिर्फ ₹59 करोड़ रह गया. इसका कारण कंपनी के बढ़ते खर्च बताए जा रहे हैं, जो आय के मुकाबले तेजी से बढ़े. 

Advertisement

हालांकि जोमैटो का रेवेन्यू तीसरी तिमाही 64% बढ़ गया है. जोमैटो को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 57% की गिरावट आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपये का कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा हुआ था. 

Blinkit बिजनेस दबाव में 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 64% बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 3,288 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था.

अगर तिमाही दर तिमाही रिजल्ट देखें तो दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.47% कम हुआ है. जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 176 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान रेवेन्यू की बात करें तो इसमें 12.63% की तेजी रही. पिछली तिमाही में कंपनी ने 4799 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था.

Advertisement

बता दें, जोमैटो के क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट को तीसरी तिमाही में 103 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 117% और जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 21% का इजाफा हुआ है.

कंपनी का नया टारगेट

इस बीच ब्लिंकिट ने बताया कि 2025 के आखिर तक 2000 स्टोर्स तक पहुंचने का टारगेट है. इस तिमाही में ब्लिंकिट ने 1,000 स्टोर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. 

कमजोर रिजल्ट के बाद अचानक ग्रीन से रेड जोन में शेयर तब्दील हो गया. कारोबार के अंत में सोमवार को कंपनी का शेयर 7.27% गिरकर 230.70 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में शेयर 18.22% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 16.56% गिर चुका है. हालांकि एक साल में शेयर ने 77.33% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ रुपये है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement