PPF या म्यूचुअल फंड... जानिए कहां पैसे लगाकर बन सकते हैं पहले करोड़पति? ये है गणित

PPF में पैसे लगाने पर इनकम टैक्स (Income Tax) में सेविंग का विकल्प मिलता है. पीपीएफ के इन्वेस्टर्स को डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है और ब्याज से होने वाली इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है.

Advertisement
mutual fund vs ppf mutual fund vs ppf

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

हर किसी के लिए फ्यूचर प्लान एक जैसा नहीं होता है. लोग फ्यूचर प्लान के हिसाब से निवेश के तरीके अपनाते हैं. क्योंकि कुछ लोग रिस्क लेने की स्थिति में होते हैं, तो कुछ सुरक्षित निवेश की तरफ भागते हैं. दोनों तरीकों के एक-एक उदाहरण की बात करें तो अधिक रिटर्न देने के मामले में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) लोगों के लिए पसंदीदा है, तो सुरक्षित माध्यमों में पीपीएफ (PPF) सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है.

Advertisement

आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या फर्क है, दोनों में कौन ज्यादा फायदेमंद हैं और किस स्कीम से आप जल्दी करोड़पति बन सकते हैं...


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): यह एक ऐसा स्कीम है जो फ्यूचर के लिए सेविंग (Saving) करने में तो मदद करता ही है, साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax) की भी बचत कराता है. पीपीएफ के इन्वेस्टर्स को डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है और ब्याज से होने वाली इस इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. पीपीएफ स्कीम के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:


गवर्नमेंट से सिक्योर्ड- निवेश की गारंटी सरकार लेती है. 
सेक्शन 80C के तहत टैक्स से छूट- PPF में निवेश कर सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का आयकर में छूट ले सकते हैं. 
 500 रुपये भी जमा करने की सुविधा- आप महज 500 रुपये से PPF में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. 
ब्याज से तय इनकम

Advertisement

म्यूचुअल फंड: इसमें इन्वेस्टर अपना पैसा डालता है, जिसे प्रोफेशनल लोग मैनेज करते हैं. इन्वेस्टर्स के पैसों को प्रोफेशनल लोग अपने हिसाब से कई जगहों पर लगाते हैं, खासकर शेयर बाजार (Stock Market) में लगाते हैं. म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के ये फायदे हैं:

- अधिक रिटर्न
- फंड को प्रोफेशनल मैनेज करते हैं.
- एसआईपी के साथ ही लम्प सम्प के विकल्प.
- छोटी रकम से भी शुरुआत की सुविधा.

दोनों में बेहतर कौन?
एक उदाहरण से समझते हैं... मान लीजिए कि आप हर महीने 10,000 रुपये इन्वेस्ट कर करोड़पति बनना चाहते हैं. पहले PPF के मामले में इसे समझ लेते हैं. PPF पर अभी 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ पर रिटर्न घटता-बढ़ता रहता है. मौजूदा ब्याज दर के हिसाब 10 हजार रुपये मंथली निवेश से 27 साल ज्यादा का वक्त करोड़पति बनने में लग जाएंगे. 


वहीं म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के मामले में बड़े आराम से 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिल जाता है. क्योंकि यहां कम्पाउंडिंग का भी फायदा देता है. इस साधन में अगर आप हर महीने 10,000 रुपये लगाते हैं और रिटर्न 12 फीसदी सालाना मान लेते हैं तो आप 20 साल में करोड़पति बन जाएंगे. अगर 15% रिटर्न के हिसाब से देखें तो 20 साल में इसी निवेश पर 1.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. ध्यान देने वाली बात है कि यह न सिर्फ पीपीएफ से पहले करोड़पति बना सकता है, बल्कि इसमें इन्वेस्टमेंट की मूल राशि भी कम रहती है.

Advertisement

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement