Tomato Price: सरकार ने घटा दिए दाम, अब 40 रुपये में खरीदें एक किलो टमाटर

केंद्र सरकार ने 20 अगस्त 2023 रविवार से 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) को 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है.

Advertisement
एनसीसीएफ और नेफेड रविवार से बेचेगा 40 रुपये किलो की सस्ती दर से टमाटर एनसीसीएफ और नेफेड रविवार से बेचेगा 40 रुपये किलो की सस्ती दर से टमाटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

देश में बीते दो महीने से जारी टमाटर की कीमतों में उछाल (Tomato Price Hike) अब थम चुका है. सरकार की कोशिशों के चलते लोगों की पहुंच से बाहर हुआ टमाटर एक बार फिर से रसोई की शोभा बढ़ाने लगा है. टमाटर की कीमतें देश में 300 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गई थीं, लेकिन बीते 14 जुलाई से सरकार ने लोगों को प्लान के तहत सस्ते में टमाटर (Tomato On Cheap Price)  मुहैया कराने शुरू कर दिए थे. पहले 90 रुपये किलो, फिर 50 रुपये किलो टमाटर बेचे गए, लेकिन अब कल (20 अगस्त) से ये 40 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे जाएंगे. 

Advertisement

कल से शुरू की जाएगी सेल 
पीटीआई के मुताबिक, केंद्र सरकार के दिए गए निर्देश के तहत होलसेल और रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतों में गिरावट के बीच सहकारी संस्थाएं एनसीसीएफ और नाफेड 20 अगस्त यानी रविवार से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की किफायती दर पर टमाटर बेचना शुरू करेंगी. पिछले महीने से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) कीमतों में तेजी पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं.

90 से 50 और अब Tomato@40 
गौरतलब है कि लोगों को सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों के तहत दूसरे राज्यों से खरीद करने के बाद देश की राजधानी समेत कई हिस्सों में सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी, लेकिन इसके बाद उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में गिरावट के अनुरूप क्रमिक रूप से कम किया गया था. 15 अगस्त से इन संस्थाओं द्वारा टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा गया और अब महज पांच दिनों में उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से टमाटर की कीमतें 10 रुपये घटाकर 40 रुपये कर दी गई हैं.  

Advertisement

सरकार का फॉर्मूला आया काम
सरकार द्वारा दूसरे उत्पादक राज्यों से खरीदकर दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में सस्ती दर पर टमाटर बेचने के प्लान के तहत डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, एनसीसीएफ और नेफेड ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से ये टमाटर खरीदकर उन जगहों पर बेचा है, जहां टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 14 जुलाई 2023 से लेकर अब तक नेफेड और एनसीसीएफ ने देश में 15 लाख किलो टमाटर खरीदकर खुदरा बाजार में सस्ती दर में बेचा है. 

दिल्ली में दो दिन में बिके थे 71000 किलो टमाटर
दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान के जोधपुर कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर में सस्ते दामों में टमाटर बेचा गया है. एनसीसीएफ ने दिल्ली, नोएडा ग्रेटर नोएडा में मोबाइल वैन लगाकर सस्ते दामों पर आम लोगों को टमाटर बेचा है. वहीं NCCF ओएनडीसी (ONDC) के जरिए ऑनलाइन भी सस्ते दामों पर टमाटर बेच रही है. बता दें कि बीते 12-13 अगस्त को दिल्ली के 70 स्थानों पर टमाटर की बिक्री के दौरान दिल्लीवालों महज दो दिन में ही 71,000 किलोग्राम से ज्यादा टमाटर खरीद डाले. ये आंकड़ा बीते दिनों भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता महासंघ (NCCF) द्वारा जारी किया गया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement