Infosys Dividend: इस भारतीय कंपनी ने किया ऐसा ऐलान, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को हुआ 70 करोड़ का फायदा

इंफोसिस (Infosys) भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, इस कंपनी में अक्षता मूर्ति भी प्रमोटर हैं और कंपनी में उनकी 1.05 फीसदी हिस्सेदारी है. इंफोसिस के ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अक्षता मूर्ति के पास कुल 3,89,57,096 शेयर हैं. 

Advertisement
इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की बड़ी हिस्सेदारी इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की बड़ी हिस्सेदारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

जब से ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने (British Prime minister Rishi Sunak) हैं, तब से उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) भी सुर्खियों में हैं. वैसे अक्षता मूर्ति किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की बेटी हैं, और इंफोसिस कंपनी में उनका बड़ा योगदान है. 

इंफोसिस (Infosys) भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, इस कंपनी में अक्षता मूर्ति भी प्रमोटर हैं और कंपनी में उनकी 1.05 फीसदी हिस्सेदारी है. इंफोसिस के ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अक्षता मूर्ति के पास कुल 3,89,57,096 शेयर हैं. 

Advertisement

Infosys Q2 Results
दरअसल गुरुवार को इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 6212 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, इसके रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

Infosys Dividend 2023: आईटी कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है, जबकि कंपनी डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को करेगी. कंपनी के इस ऐलान के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British Prime minister Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) के नेट वर्थ में भारी इजाफा देखने को मिलेगा. 

शेयर पैटर्न के लिए हिसाब से Akshata Murty को डिविडेंड के तौर पर करीब 70 करोड़ रुपये मिलेंगे. इससे पहले चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में अक्षता मूर्ति को डिविडेंड के तौर पर 68 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, चालू वित्त वर्ष में अबतक अक्षता मूर्ति को इंफोसिस से डिविडेंड के रूप में 138 करोड़ रुपये तक का इजाफा होने वाला है. पहली तिमाही में कंपनी ने 17.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. 

Advertisement

बता दें, अक्षता मूर्ति को चालू वित्त वर्ष के दूसरे डिविडेंड का लाभ तभी मिलेगा, जब वो शेयरों को 25 अक्टूबर तक होल्ड रखेंगी. इस बीच शेयर बाजार को इंफोसिस के नतीजे पसंद नहीं आए हैं. शुक्रवार को Infosys के शेयरों में करीब ढाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. शेयर दोपहर 2:30 बजे 2.48 फीसदी गिरकर 1429 रुपये पर कारोबार कर रहा था. रिजल्ट के साथ कंपनी ने बताया कि इंफोसिस में कर्मचारियों की संख्या सितंबर तिमाही में 7,530 घटकर 3,28,764 रही, जबकि जून तिमाही में कर्मचारियों की संख्या 3,36,294 थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement