अब पेट्रोल पंप पर माप में गड़बड़ी जैसी धोखाधड़ी नहीं होगी! इंडियन ऑयल ने की ये व्यवस्था  

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने कस्टमर की आशंका को दूर करने के लिए देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया है. कंपनी का दावा है कि इस पहल से कस्टमर से सही कीमत चार्ज की जा सकेगी और पेट्रोल-डीजल भी पूरा मिलेगा.

Advertisement
इंडियन ऑयल के पंपों पर नई व्यवस्था (फाइल फोटो: Getty Images) इंडियन ऑयल के पंपों पर नई व्यवस्था (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी की आती है शिकायत
  • इंडियन ऑयल ने लागू किया नया सिस्टम

अब इंडियन ऑयल के देशभर के 30 हजार पेट्रोल पंप पर माप में धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. इंडियन ऑयल (IOCL) ने ऐसी व्यवस्था का दावा किया है जिससे उसके सभी पेट्रोल पंप की केंद्रीय स्तर पर मॉनिटरिंग होगी.

सरकारी तेल कंपनी IOCL ने कस्टमर की आशंका को दूर करने के लिए देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया है. कंपनी का दावा है कि इस पहल से कस्टमर से सही कीमत चार्ज की जा सकेगी और पेट्रोल-डीजल भी पूरा मिलेगा. यही नहीं, जब भी कोई कस्टमर अपनी गाड़ी में तेल भराने आएगा, तो इससे यह सुनिश्चित होगा की मीटर जीरो से ही स्टार्ट हो. 

Advertisement

कई तरह की होती है धोखाधड़ी

गौरतलब है कि देशभर में बहुत से कस्टमर्स ऐसी​ शिकायतें करते रहते हैं कि पेट्रोल पंपों पर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है. कम तेल देने के लिए पंप मालिक कई तरह की टेक्नीक आजमाते हैं. ऐसी शिकायतों को दूर करने के लिए इंडियन ऑयल अब पंप की रीयल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रही है. 

कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि पेट्रोल पंप पर मौजूद सर्वर पर मॉनिटरिंग पक्की की गई है. डिस्पेंसर मशीन से की गई हर डिलीवरी को जीरो से स्टार्ट करना सुनिश्चित किया जाता है. कंपनी ने ग्राहकों की शिकायत को दूर करने के लिए बड़ी पहल की है.

tweet

 

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement