NHAI की नई स्‍कीम... FASTag यूजर्स हरदिन कमा सकेंगे 1000 रुपये, जानिए कैसे

NHAI ने एक नया अभियान पेश किया है, जिसके तहत फास्‍टैग यूजर्स हर दिन 1000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. यह अभियान भारत के नेशनल हाईवे नेटवर्क के स्‍वच्‍छता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Advertisement
फास्‍टैग यूजर्स के लिए नई योजना फास्‍टैग यूजर्स के लिए नई योजना

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वच्‍छता अभियान शुरू किया है, जिसके तहत टोल प्‍लाजा पर गंदे शौचालयों को देखकर उनकी सूचना देने पर यात्रियों को इनाम दिया जाएगा. इस अभियान का नाम 'स्वच्छ शौचालय चित्र चुनौती' दिया गया है, जिसके तहत 1000 रुपये का इनाम सीधे FASTag यूजर्स के अकाउंट में डिपॉजिट किया जाएगा. 

31 अक्‍टूबर 2025 तक यह स्‍कीम रहेगी, जो NHAI के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी शौचालयों पर लागू होगी. इसका मतलब है कि अगर कोई 31 अक्‍टूबर 2025 तक इसकी सूचना देता है, तो उसके FASTag में 1 हजार रुपये डिपॉजिट कर दिए जाएंगे. यह सरकार के 'विशेष अभियान 5.0' का हिस्‍सा है, जिसका उद्देश्‍य भारत के नेशनल हाईवे नेटवर्क के स्‍वच्‍छता, पारदर्शिता और यात्रा सुविधा को बढ़ाना है. 

Advertisement

कैसे मिलेगा लाभ 

  • सबसे पहले RajmargYatra app डाउनलोड करें. 
  • अब NHAI टोल प्‍लाजा पर गंदे शौचालयों की स्पष्ट, जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड तस्‍वीरें खींचे. 
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) के साथ ऐप के माध्यम से रिपोर्ट जमा करें. 
  • एक बार वेरिफाई हो जाने के बाद उस  VRN से जुड़े आपके FASTag खाते में 1,000 रुपये जमा कर दिए जाएंगे. 

नियम और शर्तें जान लीजिए

  • हर  VRN पूरे अभियान के दौरान केवल एक पुरस्कार के लिए पात्र है. 
  • केवल NHIA के तहत आने वाले शौचालय ही योग्य हैं, ढाबों, पेट्रोल पंपों या निजी स्टॉप पर स्थित सुविधाएं इससे बाहर हैं. 
  • इनाम प्रतिदिन हर शौचालय एक तक सीमित हैं. दिन की केवल पहली वैध रिपोर्ट को ही पेमेंट किया जाएगा. 
  • सभी रिपोर्ट की AI बेस्‍ड स्क्रीनिंग की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर मैन्युअल वेरिफिकेशन किया जाएगा. 
  • छेड़छाड़ की गई, डुप्लिकेट या पहले से सबमिट की गई तस्‍वीरों को अस्वीकार कर दिया जाएगा. 

एनएचएआई ने इस स्‍कीम पर क्‍या कहा? 
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह अभियान नेशनल हाईवे यूजर्स को नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर गंदे शौचालयों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित करता है, और ऐसी सूचनाओं को पुरस्कृत करता है, ताकि स्वच्छ और स्वास्थ्यकर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें. 

Advertisement

यह व्यापक विशेष अभियान 5.0 के तहत है, जिसमें एनएचएआई गड्ढों को हटाने, फ्लाईओवरों के सौंदर्यीकरण, टोल प्लाजाओं की रंगाई-पुताई, और साइनेज व सार्वजनिक संदेशों में सुधार पर भी काम हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement