मुकेश अंबानी ने लॉन्च किए Independence ब्रांड, 'कण-कण में भारत...', मिलेंगे तेल-चीनी समेत ये सामान

अगर रिलांयस के इस ब्रांड का विस्तार होता है तो प्रतिस्पर्धा गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर से होगी. इसके अलावा बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के सामने भी नई चुनौती होगी. कंपनी की योजना के मुताबिक आने वाले महीनों में ये प्रोडक्ट्स गुजरात के बाहर भी उपलब्ध होंगे.

Advertisement
ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ (Photo: File) ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ (Photo: File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) ने अब खुलकर रिटेल सेक्टर में कदम रख दिया है. रिलायंस रिटेल ने एक साथ कई ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. जिसमें तेल, चीनी, दाल और तमाम तरह के पैकेज्ड फूड हैं. कंपनी ने इसकी शुरुआत गुजरात से की है. 

दरअसल, फास्ट मूविंग कंजूमर गुड्स यानी FMCG सेक्टर में रिलायंस रिटेल ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए इंडिपेंडेंस (Independence) नाम से ब्रांड लॉन्च किया है. बता दें, रिलायंस रिटेल की कमान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के पास है, उनकी ही अगुवाई में ये ब्रांड गुजरात में लॉन्च किया गया है. इस ब्रांड का पंच लाइन भी देश से जोड़कर दिया गया है, 'कण-कण में भारत'. कंपनी ने इसे एक नई शुरुआत बताई है. 

Advertisement

ईशा अंबानी की बड़ी घोषणा

इस ब्रांड के तहत खाने का तेल, दाल, अनाज, चीनी, पैकेज्ड खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक जरूरत के प्रोडक्ट की बिक्री होगी. ईशा अंबानी ने कहा कि इंडिपेंडेंस के लॉन्च की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. यह भारत का और भारत के लोगों के लिए ब्रांड है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'इंडिपेंडेंस ब्रांड के प्रोडक्ट भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों की एक अलग समझ के साथ तैयार किए गए हैं और निश्चित रूप से भारतीय घरों में जगह बनाएंगे, क्योंकि केवल भारत में बने हैं, बल्कि भारत के लिए बने हैं.' फिलहाल इस ब्रांड के नाम से गेहूं के आटे, चीनी, बेसन, तूर दाल, चावल, बिस्कुट, खाद्य तेल और पैकेज्ड पेयजल शामिल हैं. 

अडानी-रामदेव की कंपनी से टक्कर 
कंपनी की योजना के मुताबिक आने वाले महीनों में ये प्रोडक्ट्स गुजरात के बाहर भी उपलब्ध होंगे. ऐसे में अगर इस ब्रांड का विस्तार होता है तो प्रतिस्पर्धा गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर से होगी. इसके अलावा बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के सामने भी नई चुनौती आएगी.

Advertisement

बता दें, कि अगस्त में रिलायंस रिटेल ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही एफएमसीजी कारोबार में प्रवेश करेगी. रिलायंस रिटेल अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. 

पैकेज्ड में उपलब्ध ये प्रोडक्ट्स का स्वामित्व रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के पास है, जो रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. नए लॉन्च किए गए FMCG व्यवसाय के अलावा, RRVL समूह के खुदरा व्यवसाय का भी संचालन करता है. फिलहाल देश में कंपनी के 16,500 से अधिक आउटलेट्स, 20 लाख व्यापारियों से जुड़ाव, और 2 लाख करोड़ रुपये के वार्षिक टर्नओवर के साथ देश का सबसे बड़ा रिटेलर है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement