नौकरी बदलते ही तुरंत पूरा करें PF से जुड़ा ये काम, वरना उठानी पड़ सकती है परेशानी

प्रोविडेंट फंड (PF Account) प्राइवेट नौकरीपेशा लोगों के लिए सेविंग का एक जरिया होता है. मुश्किल वक्त में इस फंड में जमा राशि लोगों के काम आती है. नौकरीपेशा लोगों की बेसिक सैलरी का एक हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है.

Advertisement
ऑनलाइन मर्ज करा सकते हैं पीएफ खाता. ऑनलाइन मर्ज करा सकते हैं पीएफ खाता.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करने वाले लोग अपने करियर ग्रोथ के लिए नौकरियां बदलते रहते हैं. कोविड महामारी के बाद इसमे तेजी भी देखी गई. ऐसे में अगर आप भी नौकरी बदल रहे हैं या फिर बदल चुके हैं, तो नई कंपनी में ज्वॉइनिंग के बाद एक काम बेहद ध्यान से पूरा कर लीजिएगा. ये काम है EPF खाते को मर्ज करने का.

Advertisement

हर नई कंपनी में ज्वॉइनिंग के समय आपके पुराने UAN नंबर से ही नया पीएफ अकाउंट ओपन (PF Account) हो जाता है. लेकिन नए पीएफ अकाउंट में पुरानी कंपनियों में जॉब के दौरान जमा हुआ फंड नहीं जुड़ पाता है. इसलिए पीएफ अकाउंट होल्डर को EPFO की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट को मर्ज (EPF Account Merge) करना होता है.   

ऑनलाइन मर्ज करने की सुविधा

EPF अकाउंट के मर्ज होने के बाद टोटल राशि आपके एक ही अकाउंट में नजर आएगी. आप आसानी से ऑनलाइन अपने पीएफ अकाउंट को मर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपके EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको सर्विसेज पर जाना होगा. फिर One Employee One EPF Account पर क्लिक करें. 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी

इसके बाद EPF अकाउंट मर्ज करने के लिए फॉर्म खुलेगा. यहां आपको ईपीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. फिर UAN और करेंट मेंबर आईडी डालें. पूरी डिटेल्स भरने के बाद Authentication करने के लिए OTP जेनरेट होगा. OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.

Advertisement

जैसे ही आप OTP नंबर डालेंगे. फिर आपके पुराने अकाउंट की डिटेल्स नजर आने लगेंगी. इसके बाद पीएफ अकाउंट नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. अकाउंट मर्ज का आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा. फिर वेरिफिकेशन के कुछ दिनों बाद आपका अकाउंट मर्ज हो जाएगा. 

UAN है बेहद जरूरी

हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि EPF से जुड़ी किसी भी सुविधा का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए आपको अपना UAN (Universal Account No) पता होना चाहिए. साथ ही UAN का एक्टिवेट होना भी जरूरी है. 

ऐसे पता करें अपना UAN

अगर आपको अपना UAN मालूम नहीं है, तो इसे ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/' पर जाना होगा. फिर राइट साइड में Employee Linked Section पर क्लिक कर 'Know Your UAN' नंबर पर क्लिक करें. फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.  

इससे बाद Request OTP पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा. इसपर आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर और कैप्चा भरना होगा. साथ जन्मतिथी, आधार या पैन नबंर दर्ज करना होगा. इसके बाद  'Show My UAN Number' पर क्लिक करें. आपको अपना UAN मिल जाएगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement