India vs US: भारत में 25 लाख, अमेरिका में कितने रुपये के बराबर होगा? समझिए सैलरी का ये मैथ

भारत में दो लोगों के लिए डिनर का खर्च ₹500 हो सकता है, जबकि अमेरिका में यह ₹2,000 होगा. भारत में हर महीने इंटरनेट का खर्च ₹700 के आसपास है, लेकिन अमेरिका में यह ₹6,000 तक पहुंच जाता है.

Advertisement
India Vs US Salary India Vs US Salary

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

भारत में बहुत से लोग अमेरिका जाकर मोटी कमाई के बारे में सोचते हैं, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकें या अमीर बन सकें, लेकिन सच्‍चाई कुछ और है. अगर आप भी भारत छोड़कर एक मोटी सैलरी पर अमेरिका में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो आपको सैलरी का यह मैथ जरूर जानना चाहिए. एक्‍सपर्ट ने भारत के 25 लाख सैलरी सालाना और अमेरिका में 75 लाख रुपये सालाना सैलरी की तुलना की है. आइए जानते हैं कौन सा बेहतर है... 

Advertisement

फिनटेक प्रोफेशनल शिवानी गेरा ने भारत-अमेरिका में सैलरी तुलना को लेकर नजरिए पेश किया है. जिसके मुताबिक, भारत में आपकी 25 लाख की सैलरी अमेरिका में मामूली हो सकती है. कैलकुलेशन के आधार पर शिवानी ने बताया कि परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) की बदौलत भारत में 25 लाख रुपये सालाना की कमाई अमेर‍िका में 70 से 75 लाख रुपये सालाना की कमाई के बाराबर है. 
 
अमेरिका की तुलना में ये बहुत कम
उन्‍होंने आगे कहा कि यह सिर्फ इस बारे में नहीं है कि आप कितना कमाते हैं, यह इस बारे में है कि उस इनकम से आप कितना खर्च कर सकते हैं. भारत में किराए, बाहर खाना, घर के लिए काम करने वाली, हेल्‍थ सर्विस और यहां तक की इंटरनेट एक्‍सेस जैसे रोजमर्रा के खर्च इस पैसे में आराम से उठा सकते हैं, लेकिन संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की तुलना में यह बहुत कम है. 

Advertisement

उदाहरण के लिए, भारत के बड़े मेट्रो सिटी में 1BHK अपार्टमेंट की कीमत ₹45,000-55,000 प्रति माह हो सकती है, जबकि अमेरिका में यह ₹1.5-2 लाख के करीब होगी. घरेलू सहायक को काम पर रखना, जो भारत में 12000 रुपये हो सकता है, जबकि अमेरिका में ₹2.2 लाख से ज्‍यादा हो सकता है. 

बुनियादी खर्च भी यही कहानी बयां करते हैं. भारत में दो लोगों के लिए डिनर का खर्च ₹500 हो सकता है, जबकि अमेरिका में यह ₹2,000 होगा. भारत में हर महीने इंटरनेट का खर्च ₹700 के आसपास है, लेकिन अमेरिका में यह ₹6,000 तक पहुंच जाता है. यहां तक ​​कि डॉक्टर के पास जाने का खर्च भी, जिसकी भारत में कीमत ₹1,200 हो सकती है, अमेरिका में करीब ₹10,000 हो जाता है. 

भारत से 3.5 गुना से भी महंगा है अमेरिका  
उन्‍होंने बताया कि अमेरिका में रहने की कुल लागत भारत की तुलना में 263% अधिक या 3.5 गुना से ज्‍यादा होने का अनुमान है. किराया, किराने का सामान, सेवाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी कैटेगरी 3 से 20 गुना तक का अंतर दिखाती हैं. इस भारी असमानता का मतलब है कि एक डॉलर का वेतन कागज पर प्रभावशाली लग सकता है, लेकिन यह अक्सर तंग बजट और कम जीवनशैली आराम में तब्दील हो जाता है. 

Advertisement

भारत में 25 लाख सैलरी बेस्‍ट! 
कई भारतीय पेशेवरों के लिए भारत में 25 लाख सालाना सैलरी जीवन की ऐसी क्‍वालिटी पेश करता है, जिसके लिए अमेरिका में बहुत ज्‍यादा इनकम की आवश्‍यकता होगी. अच्‍छा घर, बाहर फूड, घर के काम के लिए नौकर और सर्विस तक पहुंच काफी कम व्‍यक्तिगत लागत पर आती है, जिससे ज्‍यादा आरामदायक और संतुलित जीवन संभव होता है. तो अगली बार जब कोई व्यक्ति अपने ऊंचे वेतन का बखान करे, तो यह पूछना उचित होगा कि खर्चों के बाद, उनकी वास्तविक जीवनशैली कैसी है? 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement