इन दोनों IPO में पैसे लगाने के लिए उमड़े लोग, HDB का आईपीओ 17 गुना भरा... रिटेल को अलॉटमेंट का सबसे ज्यादा चॉन्स

HDB के IPO को लेकर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 58.64 गुना सब्सक्राइब किया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 10.55 गुना भरा, सबसे कम रिटेल का हिस्सा सिर्फ 1.51 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Advertisement
HDB Financial IPO Subscription Status HDB Financial IPO Subscription Status

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

वैसे तो शुक्रवार को दो IPO क्लॉज हुए, और दोनों आईपीओ को आखिर के कुछ घंटों में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिले. पहला नाम है- HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, जो कि देश के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक की गैर-बैंकिंग वित्तीय शाखा है, इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन आंकड़ों ने आखिरी दिन सबको चौंका दिया है. जबकि संभव स्टील ट्यूब्स IPO को भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. 

Advertisement

HDB के IPO पर QIB का जबर्दस्त भरोसा 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 25 जून को खुला था, और तीसरे दिन तक कुल 17.65 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों से जबर्दस्त रुचि दिखाई. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 12.33 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 217 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. IPO का प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर था. 

HDB के IPO को लेकर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 58.64 गुना सब्सक्राइब किया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 10.55 गुना भरा, सबसे कम रिटेल का हिस्सा सिर्फ 1.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिस तरह से सबसे कम रिटेल का हिस्सा डेढ़ गुना भरा है, इससे रिटेल निवेशकों को सबसे ज्यादा अलॉटमेंट का चॉन्स है. 

बता दें, यह भारत में किसी NBFC के सबसे बड़े आईपीओ में से एक है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये की फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 60-65 रुपये रहा, जो 740 रुपये की ऊपरी कीमत पर 8-10% लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है. शेयर आवंटन 30 जून को तय होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होगी. 

Advertisement

संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Sambhv Steel Tubes IPO)

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Sambhv Steel Tubes IPO) का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ, जो 25 जून 2025 को खुला, तीसरे और अंतिम दिन (27 जून) को 30.30 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 77-82 रुपये प्रति शेयर था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 66.36 गुना, बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (बीएनआईआई) ने 35.82 गुना, स्मॉल एनआईआई ने 29.99 गुना सब्सक्राइब किया. रिटेल निवेशक का हिस्सा करीब 8.49 गुना भरा. 

कंपनी ने 440 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) जारी किया. ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 11-12 रुपये रहा, जो 82 रुपये की ऊपरी कीमत पर 13-14% लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है. शेयर आवंटन 30 जून को होगा, और लिस्टिंग 2 जुलाई को हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement