Goyal Salt Listing: विश्वास नहीं होगा? इस IPO से पहले दिन ही हर किसी को हुई 3 लाख रुपये की कमाई!

गोयल साल्ट लिमिटेड (Goyal Salt Ltd) के शेयरों की बुधवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. NSE SME पर गोयल साल्ट के शेयर धमाकेदार 130 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. जबकि आईपीओ का प्राइस केवल 38 रुपये प्रति शेयर था.

Advertisement
गोयल साल्ट लिमिटेड की धमाकेदार लिस्टिंग गोयल साल्ट लिमिटेड की धमाकेदार लिस्टिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

नमक बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को मालमाल कर दिया है. जिनको भी इस कंपनी के IPO में शेयर अलॉट हुए होंगे, उनकी आज ताबड़तोड़ कमाई हुई होगी. आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है, निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा इस आईपीओ ने रिटर्न दिया है. 

दरअसल, रॉ साल्ट बनाने वाली कंपनी गोयल साल्ट लिमिटेड (Goyal Salt Ltd) के शेयरों की बुधवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. NSE SME पर गोयल साल्ट के शेयर धमाकेदार 130 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. जबकि आईपीओ का प्राइस केवल 38 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ प्राइस बैंड के हिसाब से 242% प्रीमियम पर इस कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री हुई है.

Advertisement

आईपीओ ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न 

लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तूफानी तेजी जारी है. Goyal Salt लिमिटेड के शेयर में लिस्टिंग के बाद भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. शेयर फिलहाल एनएसई पर 136.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 114,000 रुपये लगाने पड़े थे. जो लिस्टिंग के दिन ही बढ़कर 4 लाख रुपये से ज्यादा बन गए. यानी तिगुना से ज्यादा मुनाफा इस आईपीओ ने निवेशकों को दिया है. पिछले कुछ सालों में ये आईपीओ सबसे बेहतरीन में से एक है.

गोयल साल्ट आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है, यह आईपीओ 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला था, इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए लोग उमड़ पड़े थे. गोयल साल्ट आईपीओ को कुल 294.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल कैटेगरी में बंपर 377.97 गुना भरा था. 

Advertisement

इस आईपीओ का साइज केवल 18.63 करोड़ रुपये का था. इस इश्यू के जरिये कंपनी ने फ्रेश 49.02 लाख शेयर जारी किए. आईपीओ का प्राइस बैंड 36 से 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले 25 सितंबर को एंकर निवेशकों से 5 करोड़ जुटाए थे. 

कंपनी के बारे में
राजस्थान स्थित यह कंपनी रॉ साल्ट बनाती है, जिसका उपयोग औद्योगिक नमक और खाद्य नमक के रूप में भी किया जाता है. कंपनी साबुन और डिटर्जेंट उद्योगों, रासायनिक उद्योगों और कपड़ा और रंगाई उद्योगों के लिए औद्योगिक नमक का उत्पादन और आपूर्ति भी करती है. यही नहीं, गोयल साल्ट कंपनी कांच, प्लास्टिक, रबर, पॉलिएस्टर और चमड़ा बनाने वाले उद्योगों को भी औद्योगिक नमक की सप्लाई करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement