मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, अप्रैल में सबसे ज्यादा GST कलेक्शन, 6 साल का टूटा रिकॉर्ड

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection April) 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है. जीएसटी के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए वित्त-वर्ष 2023-24 का आगाज बेहद शानदार है.

Advertisement
अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

वस्तु एवं सेवा कर (GST) देश में पहली बार 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था. पिछले करीब 6 साल में पहली बार अप्रैल-2023 में रिकॉर्ड जीएसटी का कलेक्शन हुआ है. अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection April) 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा. इससे पहले सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का रहा था. अप्रैल 2022 के मुकाबले पिछले महीने 19,495 करोड़ रुपये का ज्यादा GST कलेक्शन हुआ. 

Advertisement

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल 1,87,035 करोड़ जीएसटी कलेक्शन में CGST कलेक्शन 38,440 करोड़ रुपये, SGST कलेक्शन 47,412 करोड़ रुपये, IGST कुल 89,158 करोड़ रुपये और सेस के रूप में 12.025 करोड़ रुपये की वसूली हुई. 

अप्रैल में जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन

जीएसटी के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए वित्त-वर्ष 2023-24 का आगाज बेहद शानदार है. महीने दर महीने की तुलना करें तो मार्च-2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रहा था, वित्त वर्ष 2022-23 में लगातार चौथे महीने मार्च में कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. लेकिन GST लागू होने के बाद से अब तक अप्रैल-2023 में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन हुआ है.


वित्त मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है.  

बता दें, वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस GST का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था. 2022-23 में ग्रॉस राजस्व पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था. इसके बाद मार्च 2023 में GST का कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार पहुंचा. 

Advertisement

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इजाफा
वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax collections) सरकार के अनुमान से अधिक रहा. वित्त वर्ष 2022-23 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं, 2021-22 वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस हिसाब से 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बीते वर्ष के मुकाबले 17.63 फीसदी अधिक रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement