Diwali Bonus: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस का गिफ्ट, इसका पूरा गण‍ित समझ लें 

Diwali Bonus Gift: इस बार बोनस की वजह से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 7000 से 18,000 रुपये तक बढ़कर आएगी. सरकार ने  Productivity Linked Bonus और Non Productivity Linked Bonus का ऐलान किया है.

Advertisement
दिवाली पर मिलेगा बोनस का गिफ्ट (फाइल फोटो) दिवाली पर मिलेगा बोनस का गिफ्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
  • दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट

Diwali Bonus Gift: मोदी सरकार ने दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देते हुए उन्हें बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार ने नॉन गजटेड अफसरों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान हाल में किया है. इस बोनस की वजह से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 7000 से 18,000 रुपये तक बढ़कर आएगी. सरकार ने  Productivity Linked Bonus और Non Productivity Linked Bonus का ऐलान किया है.आइए समझते हैं कि यह बोनस किस आधार पर मिलेगा? 

Advertisement

रेलवे, डाक के अलावा अन्य केंद्रीय कर्मचारी

केंद्र सरकार ने रेलवे और डाक विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों के ग्रुप सी कर्मचारियों और ग्रुप बी के सभी नॉन गजटेड कर्मचारियों को 30 दिन के बराबर नॉन-प्रोडक्ट‍िविटी लिंक्ड बोनस (Ad-hoc Bonus) देने का ऐलान किया है, जो कि प्रोडक्ट‍िविटी लिंक्ड बोनस के तहत नहीं आते. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इसके तहत अध‍िकतम 7,000 रुपये मिलेंगे. 

सरकार ने ऐसे केंद्रीय कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए गैर-उत्पादकता से जुड़ा बोनस या तदर्थ बोनस (Non Productivity Linked Bonus or Adhoc Bonus) देने की घोषणा की है. इसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों (Armed Forces) के कर्मचारी भी शामिल होंगे. ऐसे सभी कर्मचारी जो 31 मार्च, 2021 तक सेवा में थे और जिन्होंने कारोबारी साल 2020-21 के दौरान कम से कम छह महीने लगातार सरकारी सेवा दी है, वे तदर्थ बोनस का फायदा पाएंगे. 

Advertisement

31 मार्च, 2021 से पहले इस्तीफा देने वाले, सेवानिवृत्त होने वाले या सेवा समाप्त करने वाले कर्मचारियों के मामले में तदर्थ बोनस का भुगतान केवल उन लोगों को किया जाएगा जो चिकित्सा आधार पर सेवानिवृत्त हुए या 31 मार्च, 2021 से पहले जिनका निधन हुआ हो. लेकिन इन मामलों में भी वर्ष के दौरान कम से कम छह महीने की नियमित सेवा होनी जरूरी है.

यही नहीं तीन साल तक कैजुअल काम करने वाले लेबर (जो साल में कम से कम 240 दिन ड्यूटी करते हों) भी इस Non-PLB के हकदार होंगे. 

रेलवे के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा फायदा

सरकार ने Productivity Linked Bonus के तहत भारतीय रेलवे के Indian Railways के करीब 11.56 लाख कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस का ऐलान किया है. इससे रेल कर्मचारियों को बोनस के तौर पर लगभग 17,950 रुपए मिलेंगे. यह 78 दिन का Productivity Linked Bonus रेलवे के सभी नॉन गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा. हालांकि इसमें  RPF/RPSF personnel शामिल नहीं हैं. 

डाक विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा इतना बोनस 

इस बार डाक विभाग (Department of posts) के पात्र कर्मचारियों को सिर्फ 60 दिन के वेतन के बराबर का बोनस दिया जाएगा. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट ने प्रस्‍ताव किया था कि नॉन गजटेड कर्मचारियों को 120 दिन का Bonus दिया जाए, वित्त मंत्रालय ने इसे स्वीकार नहीं किया है. इसलिए इस बार डाक विभाग के कर्मचारियों को 120 दिन के बजाय 60 दिन का Productivity Linked Bonus मिलेगा. Gramin Dak Sevak, Casual Laborers, Group B के नॉन गजटेड अफसरों, MTS और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 60 दिन का बोनस मिलेगा. 

Advertisement

ऐसे होगी गणना

बोनस की रकम की गणना औसत परिलब्ध‍ि (Emoluments)/ गणना की उच्चतम सीमा (जो भी कम हो) के आधार पर की जाएगी. जैसे अगर आपको एक दिन के लिए एडहॉक बोनस की गणना करनी है तो एक वर्ष में औसत Emoluments को 30.4 (महीने में दिनों की औसत संख्या) से डिवाइड किया जाएगा. इसके बाद, इसे दिए गए बोनस के दिनों की संख्या से गुणा किया जाएगा. 

उदाहरण के लिए 7000 रुपये (जहां वास्तविक एवरेज Emoluments 7000 रुपये से अधिक है) के लिए बोनस की गणना इस तरह कर सकते हैं.

30 दिनों का बोनस: 7000×30/30.4 = 6907.89 रुपये होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement