महाराष्ट्र का CM कौन? देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा अमीर हैं एकनाथ शिंदे... जानिए दोनों की नेटवर्थ

फिलहाल एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच रेस हैं. देवेंद्र फडणवीस का कार्यकाल भी शानदार रहा था, और एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता भी पिछले ढाई साल में तेजी से बढ़ी है.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे नहीं तो कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे नहीं तो कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर महायुति में महामंथन जारी है. शिवसेना चाहती है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि इनकी लोकप्रिय योजनाओं की वजह से ये बड़ी जीत मिली है. वहीं बीजेपी को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. ऐसे में CM पद पर बीजेपी की पहली दावेदारी बनती है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में CM के नाम मुहर लग जाएगा. 

Advertisement

लेकिन बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में CM चेहरे को कई राज्यों में चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐसा प्रयोग किया गया. लेकिन महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनने वाली है, ऐसी स्थिति में सहयोगियों के सहमति के बाद ही फैसले को अंतिम रूप दिया जाएगा.

शिंदे और फडणवीस के बीच मुकाबला

वैसे फिलहाल एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच रेस हैं. देवेंद्र फडणवीस का कार्यकाल भी शानदार रहा था, और एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता भी पिछले ढाई साल में तेजी से बढ़ी है. अगर इन दोनों के बीच तुलना करें संपत्ति में भी आसपास ही हैं. 

देवेंद्र फडणवीस से थोड़ी अधिक संपत्ति एकनाथ शिंदे के पास है. महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से फडणवीस चुनकर आए हैं. उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में कुल 13.27 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणी की थी.

Advertisement

कहां-कहां दोनों के निवेश 

देंवेद्र फडणवीस ने बताया कि साल 2023-24 के दौरान उनकी कुल इनकम 79.3 लाख रुपये थी. जबकि इससे एक साल पहले आय करीब 92.48 लाख रुपये थी. फडणवीस ने कोई निवेश बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, और शेयर्स में नहीं है. लेकिन इनकी पत्नी अमृता फडणवीस का करीब 5.63 करोड़ रुपये बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश हैं. देवेंद्र फडणवीस के पास 450 ग्राम और पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है. चंद महीने पहली इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई थी. 

वहीं एकनाथ शिंदे के पास कुल 14.83 करोड़ की संपत्ति है. जबकि 5 साल पहले यानी 2019 में शिंदे की नेटवर्थ करीब 5.44 करोड़ रुपये थी. शिंदे के पास करीब 8 लाख रुपये सोने के आभूषण हैं. शिंदे के पास एक पिस्टल भी है, जिसकी कीमत करीब ₹2.25 लाख रुपये है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस से थोड़ी ज्यादा संपत्ति एकनाथ शिंदे के पास है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement