Crorepati Formula: हर महीने ₹5000 जमा कर भी बन सकते हैं करोड़पति... ये गजब का फॉर्मूला करेगा कमाल!

SIP एक लॉन्गटर्म प्रोसेस है और लंबी अवधि में इसने जोरदार रिटर्न निवेशकों को दिया है. खास बात ये है कि लंबी अवधि तक इसे बनाए रखने पर कंपाउंडिंग का भी लाभ मिल जाता है, जो आपके फायदे को बढ़ा देता है.

Advertisement
मोटा फंड जुटाने के लिए एसआईपी सबसे लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट प्लान में शामिल मोटा फंड जुटाने के लिए एसआईपी सबसे लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट प्लान में शामिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करता है और उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां उसे सेंविंग्स पर शानदार रिटर्न हासिल हो. इस मामले में म्यूचुअल फंड में सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) खासा लोकप्रिय हो चुका है. इसमें हर महीने किया गया इन्वेस्टमेंट लॉन्गटर्म में निवेशकों को मोटा फंड जुटाने में मददगार है. यही नहीं इसमें निवेश का एक खास फॉर्मूला भी है, जिसके तहत इन्वेस्टमेंट करने पर आप महज 5000 रुपये हर महीने जमाकर करोड़पति भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं ये फॉर्मूला कैसे काम करेगा? 

Advertisement

करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा!
करोड़पति बनने का सपना हर शख्स देखता है, लेकिन जरूरी नहीं सभी का सपना पूरा ही हो जाए. लेकिन अगर सही तरीके से बचत और इन्वेस्टमेंट की जाए, तो फिर इस टारगेट को पाना भी ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. इस मामले में SIP Investment काम आ सकता है, जहां निवेश पर जोरदार रिटर्न हासिल होता है. करोड़पति बनने का सपना पूरा करने के लिए आपको हर महीने महज 5,400 रुपये की SIP करनी होगी और इसे 20 साल तक चलाना होगा. 

एसआईपी दरअसल एक लॉन्गटर्म प्लान है और लंबी अवधि में इसने जोरदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. खास बात ये है कि एसआईपी निवेश पर जोरदार रिटर्न के साथ ही लंबी अवधि तक इसे बनाए रखने पर कंपाउंडिंग का भी लाभ मिल जाता है, जो आपके जमा फंड में इजाफा करने में मददगार होता है. 

Advertisement

ऐसे जुटा सकेंगे 1 करोड़ रुपये का फंड
बात करें कि हर महीने 5,400 रुपये की बचत करते हुए करोड़पति कैसे बन सकते हैं, तो इसका कैलकुलेशन भी बेहद आसान है. जो फॉर्मूला इस टारगेट को पाने में काम आएगा, उसके तहत 5,400 रुपए की मंथली एसआईपी इंवेस्टमेंट आपको शुरू करनी होगी. इस हिसाब से आप एक साल में 64,800 रुपये साल और 20 साल में 12,96,000 रुपये जमा करेंगे. इस पर अगर 12 फीसदी की दर से भी ब्याज मिलता है, तो फिर इस अवधि में आपका फंड SIP Calculator के मुताबिक, 53,95,399 रुपये हो जाएगा. 

हर साल निवेश में करें 10% का इजाफा
वहीं अगर आप सालाना अपने इन्वेस्टमेंट की रकम में 10 फीसदी का इजाफा करते हुए इसे 20 साल कर कंटीन्यू रखते हैं, तो फिर एक साल बाद आपके द्वारा हर महीने किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट 5,940 रुपये, तीसरे साल में 6,534 रुपये, उसके अगले साल 7,187 रुपये हो जाएगा और इसी के हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता जाएगा और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी ज्यादा होता चला जाएगा. अपनी एसआईपी में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करते हुए 20 साल बाद आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड इकठ्ठा कर लेंगे. 

स्टेप-अप एसआई के तमाम फायदे
SIP में इस इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को स्टेप-अप एसआईपी भी कहा जाता है, जो आपके निवेश की राशि में सालाना इजाफा करने की सुविधा देता है और इन्वेस्टमेंट अमाउंट में किए गए इस इजाफे के साथ ही आपका जमा बढ़ता है और लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग के जरिए और अधिक रिटर्न हासिल हो सकता है. गौरतलब है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल, 2024 में पहली बार 20,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

Advertisement

(नोट- म्यूचुअल फंड में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement