चीन में शादी करने वाले जोड़ों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 2024 में चीन में शादी करने वाली युवाओं की संख्या पिछले 12 साल में सबसे कम रही है. इससे चीन में जन्म दर घट रही है, जो आने वाले बरसों में कामकाजी आबादी की संख्या में कमी की वजह बन सकता है.
इससे पहले से ही बुजुर्ग होती जनसंख्या से परेशान चीन के सामने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की नई चुनौती पैदा हो सकती है. चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल की पहली छमाही में शादी करने वाले चीनी जोड़ों की संख्या 2013 के बाद सबसे निचले स्तर पर लुढ़क गई है. इसकी एक बड़ी वजह वहां की सुस्त अर्थव्यवस्था और रहन सहन का बढ़ता खर्च है. ऐसे में ज्यादातर युवा शादी की योजना को टाल रहे हैं क्योंकि वो खुद को ज्यादा जिम्मेदारियां उठाने में सक्षम नहीं मान रहे हैं.
2023 की पहली छमाही से 5 लाख कम शादियां
अब अगर शादियां कम होंगी तो बच्चे भी कम पैदा होंगे जो देश में जन्म दर को घटाएगा. ऐसे में शादी से बचते इन युवाओं और फिर गिरती जन्मदर ने चीन की सरकार और नीति निर्माताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है.
दरअसल, वहां की सरकार जनसंख्या को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. लेकिन युवाओं में शादी का चलन कम होता जा रहा है. चीन में शादी के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की पहली छमाही में कुल 34 लाख जोड़ों ने शादी की है, जबकि 2023 के पहले छह महीनों में करीब 39 लाख शादियां हुई थीं यानी करीब 5 लाख कम शादियां इस साल जनवरी-जून के बीच हुई हैं.
जन्मदर बढ़ाने की चीन की कोशिशों फेल!
ये संकट चीनी सरकार की जन्मदर बढ़ाने की मंशा को पलीता लगा रहा है. चीन में बच्चे पैदा करने के लिए शादी करना अनिवार्य है, जिसमें माता-पिता को अपने बच्चे को रजिस्टर कराने और सरकारी फायदे दिलाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट देना जरुरी होता है. लेकिन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में धीमे विकास से नौकरियां घट रही हैं और युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. ऐसे में बहुत से चीनी युवा अकेले रहने या देर से शादी करने का विकल्प चुन रहे हैं. चीन में 2014 से शादियों की संख्या में गिरावट आ रही है. कोविड महामारी प्रतिबंधों में ढील के बाद 2023 में इसमें कुछ इजाफा हुआ था जो अब फिर से कम होने लगा है.
1980 के बाद सबसे कम शादियां!
चीन में एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल शादी की दर 1980 के बाद सबसे कम रह सकती है. शादियों के रजिस्ट्रेशन में गिरावट से युवाओं की आबादी घट रही है. इसके साथ ही विवाह योग्य आबादी में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की ज्यादा संख्या और विवाह की उच्च लागत भी शादियों के रेट को कम कर रही है. ऐसे में चीन को जन्म दर में गिरावट रोकने के लिए बड़े स्तार पर कदम उठाने की सलाह दी जा रही है.
आदित्य के. राणा