ये 9 देश... जहां भारत के नागरिक खरीद सकते हैं नागरिकता, कीमत 1 करोड़ से भी कम!

यहां 9 ऐसे देश हैं जहां भारतीय कानूनी रूप से नागरिकता खरीद सकते हैं. इसके लिए कोई विदेशी टैक्‍स भी देने की आवश्‍यकता नहीं होगी और 1 करोड़ से भी कम के निवेश में बिना कोई प्रॉपर्टी खरीदे नागरिकता हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
इन 9 देशों में खरीद सकते हैं नागरिकता इन 9 देशों में खरीद सकते हैं नागरिकता

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

UAE सरकार ने दूसरे देश के लोगों को नागरिकता देने के लिए एक ऑफर पेश किया है, जिसके तहत कोई दूसरे देश का नागरिक बिना दुबई में प्रॉपर्टी खरीदे वहां का नागरिक बन सकता है. जिसके लिए 23.30 लाख रुपये देने होंगे. पहले नागरिकता के लिए 4 करोड़ से भी ज्‍यादा रकम देनी होती थी, तभी गोल्‍डन वीजा दिया जाता था. ऐसे ही कुछ और देश हैं, जहां पर भारत के नागरिक 1 करोड़ रुपये से भी कम रकम देकर नागरिकता खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से ऐसे देश हैं...

Advertisement

यहां 9 ऐसे देश हैं जहां भारतीय कानूनी रूप से नागरिकता खरीद सकते हैं. इसके लिए कोई विदेशी टैक्‍स भी देने की आवश्‍यकता नहीं होगी और 1 करोड़ से भी कम के निवेश में बिना कोई प्रॉपर्टी खरीदे नागरिकता हासिल कर सकते हैं. हालांकि आपको भारत का पासपोर्ट छोड़ना होगा, क्‍योंकि भारत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देता है. 

1. डोमिनिका
यहां कम से कम आप 76 लाख रुपये दान देकर नागरिकता पा सकते हैं. नागरिकता आपको सिर्फ 3 से 6 महीने के बीच मिल जाएगी. इसके लिए आपको किसी भी तरह के जांच से नहीं गुजरना होगा. अगर आप घर भी नहीं खरीदते हैं तो भी आपको नागरिकता मिलेगी. कोई एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन भी नहीं है और कोई भाषा का भी बैरियर नहीं है. सिर्फ पैसा भेजिए और ग्‍लोबल हो जाएं. जिसके बाद आप बिना वीजा के 145 देशों तक जा सकते हैं. 

Advertisement

2. सेंट लूसिया
यहां भी कम से कम निवेश ₹76 लाख का है. फिर गोल्‍डेन वीजा के लिए 4 से 5 महीने प्रोसेसिंग टाइम की आवश्‍यकता होगी. यहां के नागरिकता के लिए कोई ग्‍लोबल टैक्‍स देने की जरूरत नहीं है. 

3. वानुअतु
यहां की नागरिकता के लिए कम से कम 80 लाख रुपये का निवेश करना होगा. 60 दिन में ही आपको नागरिकता दे दी जाएगी. 

4. ग्रेनेडा
यहां रहने के लिए कम से कम ₹95 लाख के निवेश की आवश्‍यकता होगी. यह अमेरिकी ई-2 वीजा संधि तक पहुंच वाला एकमात्र सीबीआई देश है. यह आपको अमेरिका में रहने और काम करने की अनुमति देता है. 

5. एंटीगुआ और बारबुडा
इस देश के गोल्‍डन वीजा के लिए कम से कम ₹76 लाख के निवेश की आवश्‍यकता होगी. छठवें नंबर पर आता है तुर्की, जहां की नागरिकता के लिए आपको कम से कम 1 करोड़ की अचल संपत्ति होनी चाहिए. यह पूर्ण पारिवारिक नागरिकता और यूरोप-संबंधी पासपोर्ट तक पहुंच प्रदान करता है. 

7. उत्तर मैसेडोनिया
यहां के नागरिकता के लिए कम से कम 92 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसे यूरोप के बाल्कन क्षेत्र का प्रवेशद्वार भी कहते हैं और  यूरोपीय संघ की महत्वाकांक्षा को तीव्र गति देता है. 

8. मोल्दोवा
इस देश के गोल्‍डन वीजा के लिए कम से कम 92 लाख रुपये निवेश की जरूरत है. यह 120 से ज्‍यादा देशों तक बिना वीजा के जाने की अनुमति देता है. 

Advertisement

9. सेंट किट्स और नेविस
इस देश की नागरिकता के लिए कम से कम 92 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. खास बात है कि दुनिया के सबसे पुराने सीबीआई में से एक है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement