Advertisement

यूटिलिटी

Post Office की धांसू स्कीम... रोज सिर्फ ₹200 बचाएं, मिलेंगे पूरे 10 लाख

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/6

अगर आप रोज छोटी-छोटी बचत (Saving) करते हुए मोटा फंड जुटाना का प्लान कर रहे हैं और ऐसी सेविंग स्कीम तलाश रहे हैं, जहां निवेश सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी धांसू मिले, तो फिर पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित सरकारी स्कीम्स (Govt Schemes) आपके काम आ सकती हैं. भारतीय डाक द्वारा बच्चे, बूढ़े, महिलाओं सभी के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं. इनमें शामिल एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme), जिसमें रोजाना सिर्फ 200 रुपये की बचत के साथ 10 लाख रुपये से ज्यादा पा सकते हैं.

  • 2/6

सरकार दे रही 6.7% का धांसू ब्याज 
Post Office RD Scheme में सरकार की ओर से 6.7 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जाता है. इस स्कीम के तहत महज 100 रुपये के निवेश के साथ ही अकाउंट ओपन कराया जा सकता है. यहां ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है, यानी इनमें निवेश पूरी तरह से रिस्क-फ्री होता है. 

  • 3/6

पांच साल है मैच्योरिटी पीरियड 
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल है और इसे अगले पांच साल तक आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा करके और भी तगड़ा फायदा लिया जा सकता है. छोटी-छोटी बचत के जरिए इस स्कीम में मोटा फंड जमा किया जा सकता है. PO RD Scheme में 18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकता है.

Advertisement
  • 4/6

निवेश पर Loan भी ले सकेंगे
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट ओपन कराने के साथ ही निवेशक को लोन की सुविधा भी मिलती है, जो RD Scheme को और भी खास व पॉपुलर पोस्ट ऑफिस स्कीम बनाती है. अगर कोई निवेशकों अपने निवेश पर लोन लेना चाहे, तो इसके लिए नियम तय किए गए हैं. इनके तहत एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं. इस पर सिर्फ 2% Interest Rate लागू होता है.

  • 5/6

प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविधा 
रेकरिंग डिपजिट स्कीम में निवेश के तहत मिलने वाले अन्य फायदों की बात करें, तो इस सरकारी स्कीम में न सिर्फ निवेश को मैच्योरिटी पीरियड से आगे बढ़ाने की सुविधा मिलती है, बल्कि प्री-मैच्योर क्लोजर बेनेफिट भी दिया जाता है. इसके तहत निवेशक चाहे तो तीन साल बाद इस ऑप्शन को चुन सकता है. अगर खाताधारक का निधन हो जाता है, तो फिर नॉमिनी इसे क्‍लेम कर सकता है और चाहे तो निवेश को जारी भी रख सकता है.

  • 6/6

200 रुपये से 10 लाख का कैलकुलेशन
अब बताते हैं कि कैसे महज 200 रुपये रोज की बचत 10 लाख रुपये से ज्यादा का फंड इकठ्ठा कर सकती है. तो इसका कैलकुलेशन बेहद आसान है. अगर निवेशक 200 रुपये प्रति दिन की सेविंग करता है, तो महीने के 6000 रुपये बचा लेगा, अब इतनी रकम को हर महीने रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में लगाना होगा. ऐसे में पांच साल के मैच्योरिटी पीरियड के दौरान कुल जमा राशि 3,60,000 रुपये होगी, जबकि इस पर ब्याज 68,197 रुपये होगा और कुल फंड 4,28,197 रुपये हो जाएगा. 

अब निवेशक को अपना इन्वेस्टमेंट अगले पांच साल के लिए बढ़ाना होगा. ऐसा करने पर 10 साल में उसके द्वारा निवेश की गई राशि 7.20 लाख रुपये होगी और सिर्फ ब्याज से ही उसकी कमाई 2,05,131 रुपये होगी. ऐसे में कुल मिलाकर इन दस साल में जमा फंड 10,25,131 रुपये हो जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement