येस बैंक को RBI से बड़ी मदद, मिली 60 हजार करोड़ की कर्ज सुविधा

भारतीय रिजर्व बैंक ने YES बैंक को नकदी की समस्या से निपटने को लेकर 60,000 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा उपलब्ध करायी है. इससे बैंक को जमाकर्ताओं के प्रति दायित्वों को पूरा करने में आसानी होगी.

Advertisement
आरबीआई ने यस बैंक को दी 60,000 करोड़ रुपये की कर्ज सुविधा आरबीआई ने यस बैंक को दी 60,000 करोड़ रुपये की कर्ज सुविधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

  • येस बैंक में नकदी संकट को दूर करने के लिए RBI का बड़ा कदम
  • येस बैंक को उबारने के लिए SBI समेत कई बैंकों ने किए निवेश

भारतीय रिजर्व बैंक ने YES बैंक को नकदी की समस्या से निपटने को लेकर 60,000 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा उपलब्ध करायी है. इससे बैंक को जमाकर्ताओं के प्रति दायित्वों को पूरा करने में आसानी होगी.

Advertisement

यह आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के सोमवार को कहा था कि यस बैंक से पाबंदी हटने के बाद जरूरत पड़ने पर उसे नकदी उपलब्ध कराई जाएगी.

येस बैंक में अब सबकुछ सामान्य

RBI कानून, 1934 की धारा 17 के तहत केंद्रीय बैंक किसी भी बैंक को शेयर कोष और प्रतिभूतियों (अचल संपत्तियों को छोड़कर) को गिरवी रखकर कर्ज के रूप में नकदी की सुविधा उपलब्ध करा सकता है.

इसे पढ़ें: YES बैंक को आखिर क्या हुआ, एक दिन में ही 30 फीसदी लुढ़क गए शेयर

सूत्रों के अनुसार आरबीआई के आकलन में पाया गया है कि यस बैंक के सामने नकदी की समस्या हो सकती है. लेकिन ऋण शोधन में दिक्कत या ऐसी कोई अन्य कोई समस्या नहीं है.

सूत्रों के अनुसार हालांकि यस बैंक को आरबीआई से उधार की सुविधा कुछ शर्तों के साथ है. क्योंकि आरबीआई कर्ज के लिए अंतिम आश्रय होता है, ऐसे में शर्त है कि यस बैंक पहले अपनी जरूर पूरा करने के लिए अपने पास तत्काल उपलब्ध नकद संपत्ति का उपयोग करेगा, उसके बाद कमी पड़ने पर रिजर्व बैंक के इस कोष में हाथ लगाएगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Yes बैंक केस पर कोरोना वायरस की मार! ED को पूछताछ में हो रही दिक्कत

अब येस बैंक नए बोर्ड के हाथ में

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 5 मार्च को यस बैंक पर विभिन्न प्रकार की पाबंदी लगाते हुए उसके बोर्ड को हटा दिया था और खाताधारकों को उनके खाते में डिपॉजिट में से 50,000 रुपये से ज्यादा रकम जारी करने पर पाबंदी लगा दी थी.

सरकार ने 13 मार्च को पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी. इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में वित्तीय संस्थानों से करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यस बैंक पर लगी सभी पाबंदियां बुधवार, 18 मार्च शाम से हटा ली गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement