नोएडा मुआवजा घोटाला, अफसरों पर जांच के लिए SC ने SIT को दिया 8 हफ्ते का समय

नोएडा अथॉरिटी में 22 साल पुराने अधिग्रहण मामले में दोबारा 7 करोड़ का मुआवजा बांटने के घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने SIT को अधिकारियों के भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्तियों की जांच पूरी करने के अतिरिक्त समय दिया है

Advertisement
 अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी रखने को SIT को मिला समय (Photo-ITG) अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी रखने को SIT को मिला समय (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

नोएडा अथॉरिटी में करोड़ों रुपये के मुआवजा घोटाले और उसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 22 साल पुराने अधिग्रहण मामले में दोबारा मुआवजा बांटने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT) को अपनी तफ्तीश पूरी करने के लिए 8 सप्ताह की मोहलत और दे दी है. यह मामला नोएडा अथॉरिटी के निलंबित अधिकारियों कानूनी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह और सहायक कानूनी अधिकारी वीरेंद्र सिंह नागर से जुड़ा है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने भू-स्वामियों के साथ मिलीभगत कर 7 करोड़ रुपये से अधिक का नया मुआवजा जारी करवाया. चौंकाने वाली बात यह है कि यह मुआवजा अधिग्रहण के 22 साल बाद दिया गया, जबकि भू-स्वामियों को पहले ही भुगतान किया जा चुका था. सरकारी धन के इस दुरुपयोग ने अथॉरिटी के भीतर एक बड़े संगठित भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया है.

यह भी पढ़ें: बजट से नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर को क्या उम्मीदें, क्या है एक्सपर्ट की मांगें

SIT ने सीलबंद लिफाफे में सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश की. अदालत को दी गई जानकारी के अनुसार इस घोटाले से प्रभावित 200 से अधिक लोगों में से 114 के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. मामले में आरोपी 12 अधिकारियों में से 11 से पूछताछ की जा चुकी है. SIT अब इन अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति है.

Advertisement

जांच टीम ने अदालत से अतिरिक्त समय मांगते हुए कहा कि अधिकारियों और उनके परिजनों की संपत्तियों का विवरण अभी पूरी तरह जुटाया जाना बाकी है. साथ ही, मुख्य आरोपी अधिकारियों के विस्तृत बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी अभी पूरी होनी है. कोर्ट ने SIT की दलीलों को स्वीकार करते हुए जांच का दायरा बढ़ाने और विवरण जुटाने के लिए 8 सप्ताह का समय प्रदान किया.

अगले दो महीनों में SIT की जांच का मुख्य केंद्र इन अधिकारियों की आर्थिक कुंडली खंगालना होगा. अगर बेनामी संपत्तियों और अवैध कमाई के सबूत मिलते हैं, तो नोएडा अथॉरिटी के इन अधिकारियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement