किफायती घर, शानदार रिटर्न...इन शहरों में मिलेगी आपके बजट की प्रॉपर्टी

टियर-2 शहरों में प्रॉपर्टी के रेट अभी भी कम हैं. 50 से 60 लाख रुपये तक की कीमत में दो बेडरूम, जबकि 70 से 80 लाख रुपये के दाम पर तीन बेडरूम के मकान मिल जाते हैं. वहीं दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों में बीते कुछ सालों के कीमतों में बेतहाशा उछाल आया है.

Advertisement
छोटे शहरों में घरों की डिमांड बढ़ी छोटे शहरों में घरों की डिमांड बढ़ी

स्मिता चंद

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

महानगरों में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं, एक मिडिल क्लास आदमी के लिए यहां घर लेना अब असंभव सा हो गया है. दिल्ली, नोएडा, मुंबई जैसे शहरों में प्रॉपर्टी खरीदना काफी महंगा सौदा हो गया है. निवेशक और खरीदार अब टियर-2 शहरों की ओर रुख कर रहे हैं, जहां प्रॉपर्टी की मांग में पिछले कुछ वर्षों में तेजी आई है. लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, प्रयागराज जैसे शहर प्रॉपर्टी निवेश के नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं? आखिर क्यों इन शहरों में लोग प्रॉपर्टी ले रहे हैं, क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

Advertisement

प्रॉपर्टी विशेषज्ञ प्रदीप मिश्रा के अनुसार, टियर-2 शहरों ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को 100% तक रिटर्न दिया है. साल 2010-11 की तुलना में इन शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें ढाई गुना तक बढ़ी हैं. न केवल जमीन, बल्कि हाई-राइज इमारतों में फ्लैट्स की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. इसके अलावा, इन शहरों में किराए की प्रॉपर्टी की मांग भी काफी ज्यादा है, जिससे निवेशकों को पूंजीगत लाभ के साथ-साथ किराए से दोहरा मुनाफा मिल रहा है. 

प्रॉपर्टी के रेट कम

प्रदीप कहते हैं- टियर-टू शहरों में विकास की संभावनाएं हैं. इन शहरों के बुनियादी ढांचे को तेजी से विकसित करने के लिए अनेक परियाजनाएं चलाई जा रही हैं. यह शहर न सिर्फ एक्सप्रेसवे बल्कि हवाई मार्ग से भी जुड़ रहे हैं, जिससे वहां तक की पहुंच आसान हो रही है. वहीं मेट्रो और उनसे सटे शहरों में संपत्तियों की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं, जिससे वहां निवेश कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gurgaon Homebuyers: दो बिल्डरों के झगड़े में फंसे Greenopolis के फ्लैट खरीदार, सालों से कर रहे हैं गृहप्रवेश का इंतजार

टियर-2 शहरों में प्रॉपर्टी के रेट अभी भी कम हैं. 50 से 60 लाख रुपये तक की कीमत में दो बेडरूम, जबकि 70 से 80 लाख रुपये के दाम पर तीन बेडरूम के मकान मिल जाते हैं. वहीं दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों में बीते कुछ सालों के कीमतों में बेतहाशा उछाल आया है. 2 बेडरूम फ्लैट के लिए भी किसी एंड यूजर या निवेशक को एक करोड़ रुपये से ऊपर का ही बजट रखने की जरूरत होती है. ऐसे में एक बड़ा वर्ग इन शहरों की ओर रुख कर रहा है, क्योंकि कम कीमत में भी अच्छी संपत्ति खरीदने के विकल्प देने वाले यह शहर संपत्ति के खरीदार का उनका बजट संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.

रोजगार के नए मौके बढ़े

वहीं टियर टू शहरों में पिछले कुछ सालों में रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी हुई है. धार्मिक स्थलों के कारण इन शहरों में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही, यहां उद्योगों और सेवाओं में भी वृद्धि हो रही है, जिससे रोजगार के मौके आऐ रहे हैं. अनेक ऐसी कंपनियां है जो राज्य सरकारों की तरफ से दी जाने वाली छूट का लाभ उठाने के लिए अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को ऐसे शहरों में लगा रही हैं. किफायती कीमतें, बेहतर रिटर्न, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार के बढ़ते अवसर टियर-2 शहरों को प्रॉपर्टी निवेश के लिए आदर्श बना रहे हैं.

Advertisement


यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के होम बायर्स को बड़ी राहत... सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर और बैंकों के नेक्सस की जांच CBI को सौंपी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement