Advertisement

बिजनेस

शिकंजे में रियल एस्‍टेट कंपनी के 2 बड़े चेहरे, जब्‍त हुईं ये लग्‍जरी कारें

मुनीष पांडे
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 1/5

इसके साथ ही ईडी ने मुंबई के 6 अलग-अलग हिस्‍सों में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की कई लग्‍जरी कारें भी जब्‍त की है. जो कारें जब्‍त की गई हैं उनमें रेंज रोवर, Rolls Royce, बीएमडब्‍ल्‍यू, बलेनो, क्‍वालिस और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें भी शामिल हैं.

  • 2/5

इन कारों की कुल कीमत 40 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है. इनमें से कुछ कारें अलग-अलग जगह पर पार्किंग जोन में माैजूद थीं.

  • 3/5

पिता और पुत्र- राकेश वधावन और सारंग वधावन,
दोनों को मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू)  कार्यालय में बुलाया गया था और जब जांचकर्ताओं ने पाया कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो उनकी गिरफ्तारी कर ली गई.

Advertisement
  • 4/5

बताया जा रहा है कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक ने नियमों की अनदेखी कर अपने कर्ज का एक बड़ा हिस्सा भूमि और भवन निर्माण का कारोबार करने वाले  रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी एचडीआईएल समूह की कंपनियों को दिया था.

  • 5/5

बैंक का 73 फीसदी से अधिक कर्ज नॉन परफॉर्मिंग यानी एनपीए हो चुका है. जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल की 3,500 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement