Advertisement

बिजनेस

भारत पर PAK ने किया 'समझौता' का इस्‍तेमाल, इंदिरा गांधी ने की थी पहल

aajtak.in
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/6

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत के आतंकी ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान की ओर से बौखलाहट में वायुसीमा का उल्‍लंघन किया गया और अब पड़ोसी मुल्‍क ने दोनों देशों के बीच चलने वाली ''समझौता एक्सप्रेस'' ट्रेन को इस्‍तेमाल किया. दरअसल,  समझौता एक्‍सप्रेस को पाकिस्‍तान ने पहले रद्द कर दिया. हालांकि बाद में पाकिस्‍तान के रेल मंत्री ने इस ट्रेन को शुरू करने की बात कही गई.

  • 2/6

वहीं भारत सरकार की ओर से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया कि भारत में यह ट्रेन दिल्ली से पंजाब स्थित अटारी तक चलती रहेगी. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि सालों से तनाव के बावजूद दोनों देशों के बीच ''समझौता एक्सप्रेस'' ट्रेन क्‍यों चलाई जाती है और इसकी शुरुआत कब हुई थी. 

  • 3/6

दरअसल, साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई थी. इस जंग में पाकिस्‍तान को करारी हार मिली. इसके बाद जुलाई 1972 में दोनों देशों के बीच अमन-चैन के लिए शिमला समझौता हुआ. इस समझौते में दोनों देशों की सीमा पर ट्रेन ''समझौता एक्सप्रेस'' चलाने पर सहमति बनी. शिमला समझौते पर भारत की ओर से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्‍तान की ओर से ज़ुल्फिकार अली भुट्टो ने हस्‍ताक्षर किए.

Advertisement
  • 4/6

भारत में यह ट्रेन दिल्ली से पंजाब स्थित अटारी तक चलती है. वहीं पाकिस्‍तान की ओर से 14608 नंबर की यह ट्रेन लाहौर से वाघा तक आती है. जो पैसेंजर अटारी बॉर्डर पर ट्रेन से उतरते हैं उन्‍हें पाकिस्‍तान के वाघा रेलवे स्‍टेशन तक पहुंचने के लिए एक अन्‍य ट्रेन से करीब 3 किलोमीटिर का रास्ता तय करना होता है.

इस ट्रेन के चलने से पहले पटरियों की अच्छे से जांच की जाती है. इसके अलावा बीएसएफ के जवान घोड़े पर सवार होकर ट्रेन के साथ चलते हैं. इस ट्रेन के हर कोच पर जवानों की नजर होती है. किसी भी तरह की संवेदनशील घटना होने पर तुरंत एक्शन लिए जाते हैं.

  • 5/6

वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में दो बार- बुधवार और रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11.10 बजे चलती है. जबकि लाहौर से वापसी के समय यह ट्रेन भारत में सोमवार और गुरुवार को पहुंचती है. इस ट्रेन में 6 स्‍लीपर और एक थर्ड एसी कैटेगरी की कोच है.  अगर रेलवे इंफो वेबसाइट की मानें तो दिल्‍ली से अटारी के सफर की बात करें तो स्‍लीपर का किराया 275 रुपये है जबकि 745 रुपये AC 3 टियर की है. 

  • 6/6

पहली बार कब लगा ब्रेक

13 दिसंबर 2001 को पाकिस्‍तानी आतंकियों द्वारा भारत की संसद पर हमले के बाद इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था.  लेकिन 15 जनवरी 2004 को एक बार फिर इसकी शुरुआत हो गई. दिसंबर 2007 को बेनजीर भुट्टो पर हुए हमले के बाद भी इस ट्रेन का संचालन रोका गया था. 2007 में दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम धमाका हुआ जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भी ट्रेन को रोकने की मांग उठी लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया.

(सभी तस्‍वीरें - प्रतीकात्‍मक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement