Advertisement

बिजनेस

सुरक्ष‍ित निवेश पर पीएम मोदी का भरोसा, इन जगहों पर लगाया है पैसा

विकास जोशी
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/8

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया है. इसके अनुसार पीएम मोदी के पास करीब 50 हजार रुपये का कैश मौजूद है. हालांकि उन्होंने कई जगहों पर निवेश भी किया है.

  • 2/8

इस ब्यौरे से पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्ष‍ित निवेश करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. आगे जानें पीएम मोदी ने किन जगहों पर निवेश किया है.

  • 3/8

बैंक में जमा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बैंक में एफडी और सेविंग्स अकाउंट में 11,29,690 रुपये जमा हैं. बैंक में जमा राश‍ि के अलावा उन्होंने बॉन्ड्स में भी निवेश किया है.

Advertisement
  • 4/8

बॉन्ड्स:
प्रधानमंत्री मोदी ने एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में निवेश किया है. इस टैक्स सेविंग्स बॉन्ड में पीएम मोदी ने 20 हजार रुपये का निवेश किया है. उन्होंने यह निवेश 25 जनवरी, 2012 को किया था.

  • 5/8

NSC:
इसके अलावा पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में भी निवेश किया है. ब्यौरे  के मुताबिक 31 मार्च, 2018 तक उन्होंने एनएससी में 5,18,235 रुपये का निवेश किया है.

  • 6/8

एलआईसी पॉलिसी:
एक आम भारतीय की तरह ही पीएम मोदी ने भी एलआईसी पर भरोसा जताया है. उन्होंने एलआईसी पॉलिसी में 1,59,281 रुपये (31 मार्च,2018 तक) निवेश किया है.

Advertisement
  • 7/8

सोने पर भी जताया है भरोसा:
प्रधानमंत्री ने सोने में 1,38,060 का निवेश किया है. उन्होंने 4 सोने की अंगूठी खरीदी हैं. इनका वजन तकरीबन 45 ग्राम है. इन्हें 30680/10 ग्राम के हिसाब से खरीदा गया है.

  • 8/8

प्रधानमंत्री के निवेश को देखकर ये साफ होता है कि वह सुरक्ष‍ित निवेश करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं. उन्होंने शेयर बाजार में सीधे निवेश से खुद को दूर ही रखा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement