आप ऑनलाइन शॉपिंग करने का शौक रखते हैं, तो अब यह करना आपके लिए और भी आसान और सस्ता हो गया है. अब आप महज 51 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदारी कर सकते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल 'मिंत्रा' ने यह ऑफर लाया है. कंपनी के प्लैटफॉर्म से आप खरीदारी करने के बाद उसे EMI में बदल सकते हैं. यहां आपको कम से कम 51 रुपये की ईएमआई भरने का विकल्प दिया जा रहा है. आगे जानिए क्या है पूरा ऑफर.
बता दें कि मिंत्रा एक फैशन ई-कॉमर्स कंपनी है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यह ऑफर 1300 रुपये और उससे कम कीमत वाले कुछ सामान पर दे रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ मिंत्रा पर मिल रहा है, लेकिन जबोंग के पोर्टल पर यह ऑफर नहीं मिलेगा.
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यह ऑफर अपनी सेल बढ़ाने की खातिर लाई है. इस स्कीम के जरिये उन लोगों को फायदा होगा जो पहले खरीदारी करते हैं और बाद में पैसे चुकाने के इच्छुक रहते हैं.
अक्सर बैंक ईएमआई का ऑफर क्रेडिट कार्ड की खरीदारी पर देते हैं. इस ऑफर के तहत ज्यादातर समय पर मिलने वाली ईएमआई 3, 6,12 ,18 और 24 महीनों के लिए मिलती है.
यह पहली बार है कि जब कोई कंपनी इतनी कम मासिक ईएमआई पर खरीदारी करने का मौका दे रही है. हालांकि फिलहाल मिंत्रा की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)