Advertisement

बिजनेस

मोदी सरकार की उपलब्‍धि, इस योजना से 1 करोड़ लोगों को मिला फायदा

aajtak.in
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/6

इन दिनों मोदी सरकार की कई योजनाएं उनकी सफलता चर्चा में हैं. हाल ही में महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 100 दिन के भीतर 6 लाख से ज्यादा मरीजों को लाभ मिला है. इस सफलता की दिग्‍गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स समेत दुनिया भर की बड़ी हस्तियों ने सराहना की है. अब एक और योजना है जिसने बड़ी उपलब्‍धि हासिल की है. इस योजना के तहत 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को फायदा मिला है.

  • 2/6

मोदी सरकार की इस योजना का नाम ''प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन'' है. यह रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है. इस योजना का एलान अगस्त 2016 को किया गया था. इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के माध्यम से श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है. 

  • 3/6

योजना के तहत 1 अप्रैल 2016 को अथवा उसके बाद ईपीएफओ में रजिस्‍टर्ड होने वाले कर्मचारियों को फायदा मिलता है. इसमें सरकार की ओर से 15,000 रुपये मासिक तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए नियोक्ता की तरफ से दिये जाने वाले 12 प्रतिशत (ईपीएफ और कर्मचारी पेंशन योजना दोनों का) राशि का तीन साल तक भुगतान किया जाता है.

Advertisement
  • 4/6

1 करोड़ लोगों को मिला फायदा
इस योजना के तहत लाभ पाने वालों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है. श्रम मंत्रालय के मुताबिक साल 2016-17 में 33,031 लाभार्थियों को पीएएमआरपीवाई के तहत ईपीएफओ के साथ नामांकित किया गया है. साल 2017-18 और 2018-19 (15 जनवरी, 2019 तक) में क्रमश: 30,27,612, और 69,49,436 लाभार्थियों को नामांकन हुआ है.

  • 5/6

योजना के कार्यान्वयन के दौरान लाभान्वित होने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 1.24 लाख है. लेबर मिनिस्‍ट्री की ओर से कहा गया कि यह पूरी प्रणाली ऑनलाइन और ‘आधार’आधारित है.  इस योजना के कार्यान्वयन में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है.

  • 6/6

आयुष्मान भारत योजना की भी हो चुकी है तारीफ
बता दें कि मोदी सरकार की आयुष्‍मान भारत योजना को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिल गेट्स के अलावा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO)के डायरेक्‍टर जनरल ने भी तारीफ की है.बिल गेट्स ने हाल ही में पीएमओ  को टैग करते हुए कहा-आयुष्मान भारत के पहले 100 दिन के मौके पर भारत सरकार को बधाई. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं. मोदी सरकार ने पिछले साल 2018 के बजट में आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement