Advertisement

बिजनेस

ट्रेन के AC कोच में मिलेंगे नायलॉन कंबल, महीने में दो बार धुलेंगे

विकास जोशी
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/6

रेलवे ट्रेन से सफर करने वाले यात्र‍ियों के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू करने में जुटी हुई है. इसके जरिये वह न सिर्फ ट्रेन से सफर को आरामादायक बनाना चाहती है, बल्क‍ि इससे वह अपनी आमदनी बढ़ाने की जुगत में भी है.

  • 2/6

इस बार भारतीय रेलवे ने उन लोगों के लिए अच्छी खबर दी है, जो ट्रेन के एसी डिब्बे से सफर करते हैं. रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों में अब ऊनी कंबलों की जगह अच्छी गुणवत्ता वाले नायलॉन के कंबल मिलेंगे.

  • 3/6

आदेश में रेलवे के सभी जोन को हिदायत दी गई है कि इन कंबलों को एक महीने में दो बार धोया जाए. रेलवे ने साफ किया है कि ड‍िब्बों में बांटे जाने वाले ये कंबल साफ सुथरे और ग्रीस-साबुन व अन्य किसी भी चीज के दाग से मुक्त होने चाहिए.

Advertisement
  • 4/6

रेलवे ने बताया कि ये नये कंबल 450 ग्राम के होंगे. ये 60 प्रतिशत ऊनी और 15 फीसदी नायलॉन के बने होंगे.

  • 5/6

बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने रेल यात्र‍ियों के लिए दो ऐप जारी किए थे. इसमें 'मेन्यू ऑन रेल्स' और 'रेल मदद' शामिल है. 'मेन्यू ऑन रेल्स' की मदद से आप ट्रेन से सफर के दौरान खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

  • 6/6

वहीं, 'रेल मदद' ऐप पर आप सफर के दौरान होने वाली किसी भी दिक्कत के बारे में श‍िकायत कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement