Advertisement

बिजनेस

ये है मेड इन इंडिया हुंडई Grand i10 Nios, जानें- कीमत और फीचर्स

aajtak.in/अमित कुमार दुबे
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/7

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चेन्नई स्थित प्लांट से सोमवार को पहली ग्रैंड आई10 नियोस बनकर बाहर निकली. इस मौके कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम के हवाले से कंपनी के बयान में बताया गया कि 'यह हुंडई के लिए गर्व का पल है. हमारे आई10 ब्रांड (आई10 और ग्रैंड आई10) के दुनिया भर में 27 लाख संतुष्ट ग्राहक हैं और यह सबसे अधिक पसंद किया जानेवाला हैचबैक है.'

  • 2/7

उन्होंने कहा, 'हम आज एक बार फिर ग्लोबल फर्स्ट के साथ इतिहास रचने जा रहे हैं और थर्ड जेनेरेशन के ग्रैंड आई10- नियोस को उतार रहे हैं, जो हैचबैक खंड में नया बेंचमार्क स्थापित करेगी और हमारे ग्राहकों के लिए शानदार स्वामित्व अनुभव लेकर आएगी.'

  • 3/7

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस 6 रंगों फायरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, एक्वा टील और अल्फा ब्लू रंगों में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 5 से 7.65 लाख रुपये के बीच होगी.

Advertisement
  • 4/7

Hyundai इंडिया का कहना है कि इस नई कार को मौजूदा समय में उपलब्ध ग्रैंड आई10 के साथ बेची जाएगी, यानी नई कार आने के बाद भी मार्केट में उपलब्ध ग्रैंड आई10 बंद नहीं होगी. कंपनी के मुताबिक सबसे खास बात यह है कि भारतीय बाजार के लिए केवल ग्रैंड आई10 के साथ नियोस जोड़ा गया है. इंटरनेशनल मार्केट में यह कार i10 नाम से ही बेची जाएगी.

  • 5/7

लुक के मामले में Nios का वर्तमान मॉडल Grandi10 से काफी अलग है. Grandi10 Nios में आगे की तरफ कैस्केडिंग ग्रिल वाला Hyundai का सिग्नेचर लुक देकर डायनेमिक बनाया गया है. कुछ हद तक इसकी डिजाइन Hyundai की नई सैंट्रो से मिलती है.

  • 6/7

वहीं ग्रैंड आई10 नियोस देखने में भी पिछली जेनरेशन की गाड़ियों से थोड़ी बड़ी और स्पोर्टी लगती है. कार के पीछे की तरफ चौड़ा बंपर दिया गया है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा नीचे लगा है. Nios का केबिन भी काफी स्पेशियस है.

Advertisement
  • 7/7

ग्रैंड आई10 नियोस में नया डैशबोर्ड और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. गाड़ी में डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और स्पीड अलर्ट की सुविधा है. इस गाड़ी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement