Advertisement

बिजनेस

इस बकरीद ऑनलाइन खरीदें बकरा, मिलेगी होम डिलीवरी

विकास जोशी
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/6

बकरीद की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. इस दौरान अगर आप कुर्बानी के लिए बकरा खरीद रहे हैं, तो अब ये काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने घर से ऑनलाइन बकरा बुक करना होगा और डिलीवरी आपके घर पर ही होगी.

  • 2/6

दरअसल बकरीद को देखते हुए कुछ लोगों ने बकरा ऑनलाइन बेचने की व्यवस्था की है. जहां ये आपको होम डिलीवरी देने की सुविधा भी दे रहे हैं. ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर हर ब्रीड के और हर कीमत के बकरे बिक रहे हैं.

  • 3/6

क्व‍िकर पर खरीदें बकरा:
क्व‍िकर पर महाराष्ट्र, बेंगलुरु और उदयपुर समेत देश के अन्य हिस्सों में बकरों की सेल शुरू हो चुकी है. यहां पर आप हर कीमत का बकरा खरीद सकते हैं. यहां आपको 600 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये की कीमत के बकरे मिल रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

इंडिया मार्ट:
क्व‍िकर की तरह ही सेलर्स इंडिया मार्ट पर भी बकरे बेच रहे हैं. यहां भी अलग-अलग ब्रीड और अलग-अलग कीमत के बकरे बेचे जा रहे हैं. यहां पर बकरे को लेकर कई जानकारी भी साझा की गई है.

  • 5/6

बाय बकरा फॉर कुर्बानी:
तेलंगाना में कुर्बानी के लिए बकरा बेचने की खातिर एक वेब पोर्टल शुरू कर दिया गया है. बाय बकरा फॉर कुर्बानी नाम के इस पोर्टल के मुताबिक यहां से बकरा खरीदने पर तेलंगाना में कहीं भी आपको होम डिलीवरी मिलेगी. भुगतान भी आपको कैश में करना है.

  • 6/6

इसी तरह ओएलएक्स और अन्य ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर कुर्बानी के लिए बकरे बेचे जा रहे हैं. ये प्लैटफॉर्म न सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं, बल्क‍ि कुर्बानी के बारे में जानकारी भी साझा कर रहे हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement