Advertisement

बिजनेस

एक और तारीख, 31 अगस्त तक इस सरकारी कंपनी के लिए लगेगी बोली

aajtak.in
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • 1/8

कर्ज में डूबी सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया के विनिवेश के लिए बोली मंगाने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी गई है. यह तीसरा मौका है, जब सरकार को विनिवेश के लिए समय-सीमा आगे बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. (Photo: File)

  • 2/8

दरअसल, सरकार ने एअर इंडिया के विनिवेश के लिए बोली मंगाने की डेडलाइन को 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. इसके बाद एअर इंडिया के लिए ​बोली लगाने वाले सभी नीलामीकर्ता 31 अगस्त तक अभिरुचि पत्र  (EOI) को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं. (Photo: File)

  • 3/8

साथ ही सरकार ने बिडर्स को अपनी बिड वापस लेने की तारीख को 14 जुलाई से बढ़ाकर 14 सितंबर 2020 कर दिया है. सरकार का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए बोली लगाने के लिए तारीख में बदलाव किया है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/8

दरअसल, तमाम प्रयासों के बाद भी एअर इंडिया की खरीदारी में कोई खास दिलचस्पी नहीं देखने को मिली है. यही वजह है कि ईओआई जमा कराने की आखिरी तारीख बार-बार बढ़ाई जा रही है. (Photo: File)

  • 5/8

इससे पहले इसी साल 27 जनवरी को जारी मूल आरंभिक सूचना पत्र में बोली लगाने की अंतिम तारीख 17 मार्च तक की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 अप्रैल किया गया था. उसके बाद फिर बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया. और अब दो महीने बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. (Photo: File)

  • 6/8

गौरतलब है कि केंद्र सरकार एअर इंडिया के विनिवेश प्रक्रिया को रफ्तार देते हुए एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली मंगाई थी. इसके अलावा, सरकार एअर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज की 50 फीसदी ​इक्विटी बेचने के लिए बोलियां मंगाई थी. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/8

कर्मचारियों को सरकार का आश्वासन

एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर सरकार ने इस कंपनी के कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनके हितों की पूरी रक्षा की जाएगी. सरकार ने कहा था कि खरीदार के साथ समझौते में इस बात को भी रखा जाएगा कि एअर इंडिया के बिक जाने के बाद निजी कंपनी किसी कर्मचारी को सेवाकाल पूरा होने तक नहीं निकालेगी. (Photo: File)

  • 8/8

हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर वह आशावान और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. एअर इंडिया पर 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement