Advertisement

बिजनेस

100 रुपये का नया नोट यहां बिक रहा 666 में, लग रही बोलियां

विकास जोशी
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • 1/6

भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है. बैंकों ने भी ग्राहकों को ये नये नोट देने शुरू कर दिए हैं. 100 रुपये के कुछ नये नोट तो 666 रुपये तक में बिक रहे हैं. सिर्फ एक नोट ही नहीं, बल्कि 100 रुपये के नोटों की गड्डी के लिए भी बोलियां लग रही हैं. (Photo: RBI)

  • 2/6

ebay.com पर कई ऐसी लिस्ट‍िंग की गई हैं, जिसमें 100 रुपये के नये नोट की बोलियां लगाई जा रही हैं. 100 रुपये के नये नोट के अलावा यहां भारतीय मुद्रा के अन्य नोट भी बिक रहे हैं. हालांकि जो नोट यहां बेचे जा रहे हैं, वे कुछ मामलो में खास हैं.

  • 3/6

दरअसल यहां 100 रुपये के नये नोट के साथ पुराने नोट भी बिक रहे हैं. इनमें से ज्यादातर नोट 786 नंबर की सीरीज वाले हैं. कुछ नोट वो हैं, जिनके नंबरों की  शुरुआत 0AA  से शुरू हो रही है. (Photo: ebay.com)

Advertisement
  • 4/6

0AA नंबरिंग वाले 100 रुपये के नये नोटों की गड्डी 245 डॉलर (करीब 18 हजार रुपये) की मिल रही है. इसकी श‍िपिंग वर्ल्डवाइड के लिए बताई जा रही है. एक जगह नये और पुराने 100 रुपये के नोट बेचे जा रहे हैं. इन नोटों की कीमत 11.99 डॉलर (करीब 884.86 रुपये) तय की गई है. (Photo: ebay.com)

  • 5/6

ईबे डॉट कॉम पर सिर्फ 100 रुपये के नहीं, बल्क‍ि एक रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के नोट भी बिक रहे हैं. इनकी कीमत भी काफी ज्यादा लगाई जा रही है. (Photo: ebay.com)

  • 6/6

बता दें कि ईबे डॉट कॉम साइट पर बोली लगती है. आप यहां कोई सामान लिस्ट करते हैं. आपके द्वारा लिस्ट सामान पर खरीदने वाले उसकी बोली लगाते हैं. यहां आपको भारतीय मुद्रा ही नहीं, बल्क‍ि इसी तरह के कई अन्य सामान मिलेंगे. (Photo: ebay.com)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement