Zomato के शेयरों में अचानक तूफानी तेजी, 50000 करोड़ के पार पहुंचा Mcap

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयरों में आज सुबह जोरदार तेजी देखने को मिली. जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के 2022 के बीच ओपन हुआ था. आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.

Advertisement
जोमैटो के स्टॉक में तेजी. जोमैटो के स्टॉक में तेजी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और दलाल स्ट्रीट पर व्यापारियों की मांग के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में जोमैटो के शेयरों (Zomato Share) ने जोरदार छलांग लगाई. जोमैटो का शेयर आज सुबह आठ फीसदी तक चढ़ा. स्टॉक में आई तेजी ने फूड डिलीवरी कंपनी के मार्केट कैपटलाइजेशन (Mcap) को 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया. बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, बीएसई पर सुबह 10.30 बजे तक 39.36 करोड़ रुपये के लगभग 66.8 लाख इक्विटी शेयरों ने हैंड बदले. ये आंकड़ा इसके दो सप्ताह के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम से अधिक है. दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 577.03 करोड़ रुपये के 9.78 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ.

Advertisement

बढ़त के साथ खुला स्टॉक

जोमैटो के शेयर मंगलवार को लगभग 8 फीसदी उछलकर 60.40 पर पहुंच गए. सोमवार को शेयर 55.96 रुपये पर बंद हुआ था. आज सुबह जोमैटो का शेयर 56.40 रुपये पर ओपन हुआ और 60.60 रुपये के हाई तक पहुंचा. इसका लो लेवल 56.20 रुपये रहा. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 3.57 फीसदी की तेजी के साथ 58 रुपये पर बंद हुआ.

पिछले एक महीने में जोमैटो के शेयरों में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अपने 52 वीक के लो लेवल से स्टॉक 50 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद पिछले एक साल में जोमैटो का स्टॉक 25 फीसदी नीचे है. स्टॉक अपने 76 रुपये के इश्यू प्राइस से 21 फीसदी नीचे है. वहीं, ये अपने 160 रुपये के हाई लेवल से अभी भी 60 फीसदी नीचे है.

Advertisement

2022 में ओपन हुआ था आईपीओ

जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के 2022 के बीच ओपन हुआ था. आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसे 38.25 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था. Zomato IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था. बीएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 65.59 फीसदी अधिक 125.80 रुपये पर हुई थी. कंपनी ने अपनी शुरुआती हिस्सेदारी की बिक्री से करीब 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ब्रोकरेज फर्म ने दी बाय रेटिंग

पिछले हफ्ते, घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जोमैटो पर 'बाय' रेटिंग और 70 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ कवरेज की शुरुआत की. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि अधिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद वित्त वर्ष 25 में कंपनी के मुनाफे में मजबूत वृद्धि होगी. जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि जोमैटो का प्रदर्शन त्योहारी तिमाही के बाद कमजोर नजर आ सकता है. जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक के लिए 100 रुपये टार्गेट प्राइस में किसी भी तरह बदलाव नहीं किया और बाय रेटिंग दी.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement