Vistara का ये एक्स-एम्प्लॉई संवारेगा Jet Airways का भविष्य, जल्द शुरू होगी सर्विस

देश में प्राइवेट एयरलाइंस को एक नई पहचान देने वाली Jet Airways बहुत जल्द फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रही है. इस बार उसका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी SpiceJet और Vistara के एक्स-एम्प्लॉई संजीव कपूर को दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
संजीव कपूर अब संवारेंगे Jet Airways का भविष्य संजीव कपूर अब संवारेंगे Jet Airways का भविष्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज
  • जेट एयरवेज को मिला नया मालिक
  • जेट लाइट के चीफ रह चुके हैं कपूर

कभी शानदार हवाई यात्रा का पर्याय रही ‘जेट एयरवेज’ (Jet Airways) फिर से आकाश की ऊंचाइयों को छूने की तैयारी में है. कंपनी की कोशिश इसी साल गर्मियों में अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करने की है, और इस बार कंपनी को मंजिल तक पहुंचाने में सारथी बनेंगे Vistara और SpiceJet जैसी कंपनी में काम कर चुके संजीव कपूर.

संजीव कपूर बने जेट एयरवेज के CEO
स्पाइस जेट में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और विस्तारा जैसी एयरलाइंस के चीफ स्ट्रैटेजी एंड कमर्शियल ऑफिसर रह चुके संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) ने Oberoi Hotels के प्रेसिडेंट पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. जेट एयरवेज ने एक बयान में कपूर को अपना सीईओ बनाए जाने की बात कही है और वह बहुत जल्द एयरलाइंस की जिम्मेदारी संभाल लेंगे.

Advertisement
जेट एयरवेज के नए सीईओ संजीव कपूर (Photo : LinkedIn)

जेट एयरवेज को मिला नया मालिक
जेट एयरवेज को अब उसका नया मालिक मिल गया है. अब कंपनी के प्रमोटर जालान कालरॉक कंसोर्टियम है. Jalan Kalrock Consortium की कोशिश 2022 की पहली तिमाही में ही जेट एयरवेज का ऑपरेशन फिर शुरू करने की कोशिश है, लेकिन इसके गर्मियों के महीने में फिर से उड़ान भरने की संभावना है.

संजीव कपूर कंपनी में सेंकेंड टॉप-लेवल के अधिकारी होंगे. कंपनी पी.पी. सिंह को पहले ही मैनेजमेंट में नियुक्त कर चुकी है. कपूर पहले भी जेट एयरवेज के साथ काम कर चुके हैं. तब वो जेट एयरवेज की सब्सिडियरी कंपनी जेट लाइट (JetLite) के चीफ हुआ करते थे. इन संजीव कपूर के नाम के साथ फेमस शेफ Sanjeev Kapoor से कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज
भारी घाटे, कर्ज और बकाये के चलते जेट एयरवेज का परिचालन अप्रैल 2019 से बंद है. कंपनी ने जून 2019 में एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया शुरू की थी. करीब 2 साल चली दिवाला प्रक्रिया के अंत में Jalan Kalrock Consortium के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी गई.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement