तेजी के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स, अमेरिका में चुनाव रुझानों का पॉजिटिव असर

US Election Results 2024: शेयर बाजार पर अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का असर देखने को मिलता है और राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे भी सेंसेक्स-निफ्टी को प्रभावित कर सकते हैं. ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement
अमेरिकी चुनावों के नतीजों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर! अमेरिकी चुनावों के नतीजों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कुछ दिनों से लगातार जारी गिरावट पर आखिरकार मंगलवार को ब्रेक लग गया और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. लेकिन आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्केट पर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों (US presidential Election Results) का असर देखने को मिल सकता है. दरअसल, अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिलता है, फिर चाहे बात चुनावों की हो, या फिर US Fed के फैसलों की. ऐसे में इलेक्शन रिजल्टस भी बाजार को प्रभावित कर सकता है. बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए इस चुनाव के नतीजों से पहले अमेरिका समेत एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है.  

Advertisement

बाजार की रफ्तार रह सकती है जारी!
शेयर बाजार में बीते कारोबारी दिन मंगलवार को अचानक तूफानी तेजी आई थी और आज भी ये रफ्तार जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका समेत एशियाई बाजारों में ये उछाल US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले आई है और जैसे-जैसे परिणाम सामने आएंगे, इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. खबर लिखे जाने तक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग के रुझान तेजी से बदल रहे थे. इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 178 सीटों पर आगे चल रहे थे, तो वहीं रुझानों में कमला हैरिस नर्वस 99 पर अटक गई थीं. डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का सिंबल हाथी अब तेजी से दौड़ रहा है.

ग्लोबल मार्केट में नजर आई तेजी 
ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखाई देता है और बुधवार को पॉजिटिव संकेत देखने को मिले. अमेरिका बाजारों में रातभर तेजी रही, तो एशियाई बाजारों में भी बढ़त के साथ कारोबार हुआ. US Share Markets की बात करें, तो Dow Jones 427.28 अंक या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 42,221.88 पर, जबकि S&P500 भी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 5,782.76 पर बंद हुआ. Nasdaq की बात करें, तो इसमें भी 1.43 फीसदी की तेजी आई. 

Advertisement

एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई (Nikkei Index) 86654 अंक या 2.25 फीसदी की बढ़त में दिखा. तो साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.90 फीसदी चढ़ गया. बात गिफ्ट निफ्टी की करें, तो ये 24,255 के स्तर पर नजर आया. 

इन शेयरों पर दिख सकता है बड़ा असर
US Election Results का असर भारत में खासतौर पर एनर्जी, ट्रांसपोर्ट, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. यहा बता दें कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटों में ये गिरावट अचानक से तेजी में तब्दील हो गई थी और दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex)78,542 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 79,523.13 के लेवल तक उछला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये 694.39 अंक का तगड़ी बढ़त के साथ 79,476.63 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 23,916.50 के लेवल पर खुलने के बाद अंत में 217.95 अंक की तेजी लेकर 24,213.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था. बुधवार को बाजार में तेजी के पीछे बैंकिंग और स्टील शेयरों की रफ्तार का असर रहा और इस दौरान HDFC Bank, SBI, ICICI Bank, Kotak Bank, IndusInd Bank के साथ ही TATA Steel, JSW Steel के शेयर खूब भागे थे.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स  की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement